![Love Hostel: बॉबी देओल और विक्रांत मैसी के साथ फिल्म 'लव हॉस्टल' में दिखेंगी सान्या मल्होत्रा, रेड चिल्लीज और दृश्यम फिल्म्स करेगी प्रोड्यूस Love Hostel: बॉबी देओल और विक्रांत मैसी के साथ फिल्म 'लव हॉस्टल' में दिखेंगी सान्या मल्होत्रा, रेड चिल्लीज और दृश्यम फिल्म्स करेगी प्रोड्यूस](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/10/unnamed-5-11-380x214.jpg)
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainment) और द्रीशयम फिल्म्स (Drishyam Films) ने प्रस्तुत की फ़िल्म 'लव होस्टल' (Love Hostel) शंकर रमन (Shanker Raman) द्वारा लिखित व निर्देशित फिल्म में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra), विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और बॉबी देओल (Bobby Deol) नजर आएंगे. इस फिल्म की कहानी उत्तर भारत की पृष्ठभूमि पर स्थापित 'लव होस्टल' एक उत्साही युवा जोड़े के अस्थिर सफ़र के बारे में है. यह दुर्भाग्यपूर्ण जोड़ा सम्पूर्ण दुनिया में अपनी ज़िंदगी के खूबसूरत अंत की तलाश में है. यह तबाही और रक्तपात के साथ सत्ता, धन और सिद्धांतों के खेल में जिंदगी जीने की कहानी है.
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सिनेमेटोग्राफर शंकर रमन ने इस थ्रिलर लव स्टोरी की कहानी लिखी है साथ ही वे इस फिल्म को डायरेक्ट भी कर रहे हैं. शंकर कहते है,“मैं हमेशा से ही दिल और दिमाग के सवालों में रुचि रखता आया हूं और मैं यह कहूंगा, सवाल चाहे कोई भी हो, हिंसा उसका जवाब नहीं है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म की कहानी हमारे समाज बल्कि हमारी समस्याओं को हल करने के लिए हमारे द्वारा उठाए गए रास्ते पर भी सवाल उठाती है. साथ ही उन्होंने बॉबी देओल, विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा के एक्टिंग की जमकर तारीफ की. यह भी पढ़े: Betaal: बॉम्बे हाईकोर्ट से इजाजत मिलने के बाद आज Netflix पर रिलीज होगी शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी ज़ोम्बी थ्रिलर ‘बेताल’
We're excited to present our next film with @DrishyamFilms, #LoveHostel - a story about a spirited young couple on the run!
Starring @sanyamalhotra07, @masseysahib & @thedeol
Directed by @iamshankerraman. Produced by @gaurikhan, @ManMundra & @_GauravVerma@iamsrk @VenkyMysore pic.twitter.com/nXEAYGtlSk
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) October 29, 2020
इस साल की शुरुआत में रिलीज़ हुई फिल्म 'कामयाब' के बाद, फिल्म रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और द्रीशयम फ़िल्म्स के बीच दूसरे सहयोग का प्रतीक है. लव हॉस्टल का निर्माण गौरी खान (Gauri Khan), मनीष मुंद्रा और गौरव वर्मा द्वारा किया जाएगा और फिल्म रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और द्रीशयम फिल्म्स प्रस्तुति है. फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होगी और उसी साल रिलीज़ की जाएगी