बॉलीवुड की नामी एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon), डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) और कॉमेडियन भारती सिंह (Bharati Singh) के खिलाफ पंजाब (Punjab) के अमृतसर में धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप के चलते केस दर्ज हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन तीनो पर एक शो में ईसाई धर्म के खिलाफ कुछ ऐसी बातें कहीं जो इस समुदाय से जुड़े लोगों को पसंद नहीं आई. जिसके बाद अमृतसर के अजनाला में लोगों ने इन तीनों के खिलाफ प्रदर्शन किया जिसके बाद पंजाब पुलिस ने वीडियो की पड़ताल करते हुए रवीना, फराह और भारती के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक शिकायत में कहा गया है कि जिन शब्दों का इस्तेमाल शो में किया गया उससे धर्म का अपमान है. इतना ही नहीं इस वीडियो को क्रिसमस के दिन ही प्रसारित किया गया था. जिसके चलते लोगों का गुस्सा इन तीनों पर फूटा. इस शिकायत के बाद फराह खान, भारती सिंह और रवीना टंडन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
हालांकि इस मामले पर अभी तक फराह खान, भारती सिंह और रवीना टंडन की तरफ से कोई प्रतिकिया सामने नहीं आई है. भारती सिंह इस समय अपने पति के साथ विदेश में हैं जबकि रवीना टंडन कुछ समय पहले अपने परिवार के साथ गोल्डन टेम्पल में दर्शन करने पहुंची थी. तो वहीं फराह खान बिग बॉस में नए होस्ट के चलते चर्चा में थी. लेकिन अब सुनने आ रहा है कि सलमान ही इस शो को होस्ट करने वाले हैं.