अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Todon) ने पालघर लिंचिंग में मारे गए ड्राइवर निलेश तेलवाडे (Nilesh Telwade) के परिवार की मदद के लिए अपील किया. रवीना टंडन ने ट्वीट किया, "हम 29 साल के ड्राइवर, जो हाल ही में हुए पालघर लिंचिंग (Palghar Lynching) में साधुओं के साथ मारा गया, के लिए फंड इकट्ठा कर रहे हैं. उसकी दो छोटी लड़की है. कृपया अपना प्रयास करें और मदद करें."
नीलेश तेलवाडे की असामयिक मृत्यु ने उनके परिवार सहित उनकी पत्नी और दो छोटी बेटियों को असहाय हालत में छोड़ दिया है. यह भी पढ़ें: COVID-19: चीन में मांस बिक्री पर भड़की रवीना टंडन, कहा- पशुओं की हत्या करने वाला दुनिया का सबसे बदतर देश
बता दें कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने महाराष्ट्र के पालघर में तीन व्यक्तियों की कुछ लोगों द्वारा पीट-पीटकर की गयी कथित हत्या (लिचिंग) की घटना के सिलसिले में 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है.