![रैपर Baba Sehgal के पिता का COVID-19 के चलते हुआ निधन, ऐन मौके पर नहीं मिल पाई थी ऑक्सीजन सिलिंडर की सुविधा रैपर Baba Sehgal के पिता का COVID-19 के चलते हुआ निधन, ऐन मौके पर नहीं मिल पाई थी ऑक्सीजन सिलिंडर की सुविधा](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/04/baba-sehgal-and-his-father-380x214.jpg)
Rapper Baba Sehgal's Father Passes Away: रैपर और सिंगर बाबा सहगल के पिता का आज कोरोना वायरस संक्रमण के चलते निधन हो गया. सहगल ने आज सोशल मीडिया पर अपने पिता के साथ अपनी फोटो पोस्ट करते हुए बताया कि उनके पिता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस दुखद खबर के सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर उनके पिता को श्रद्धांजलि देते हुए उनेक परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं.
बाबा सहगल ने आज सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट का लिखा, "पिताजी आज सुबह हमें छोड़ गए...पूरी जिंदगी एक योद्धा थे लेकिन कोविड से हार गए. कृपया उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें. सुरक्षित रहें." बताया जा रहा है कि उनके पिता 87 साल के थे और उन्होंने लखनऊ में अपनी अंतिम सांस ली.
Dad left us today earlier morning.. Warrier the whole life but lost to Covid. Please keep him in your prayers. Stay Safe and Blessed 🙏❤️ pic.twitter.com/haoNr3sSbp
— Baba Sehgal (@OnlyBabaSehgal) April 13, 2021
बाबा सहगल ने एबीपी न्यूज को बताया कि उनके पिता कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) थे और इसी के चलते वो होम क्वारंटाइन में थे. उनकी सेहत में बेहतर सुधार भी हो रहा था लेकिन सोमवार रात अचानक उनका ऑक्सीजन घटने लगा जिसके बाद उन्हें अस्पताल में शिफ्ट किया गया था.
ये भी पढ़ें: Zareen Khan के नाना का हुआ निधन, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दी ये दुखद खबर
बाबा सहगल ने आगे बताया कि उनके परिवार को बड़ी मुश्किल से उनके पिता के लिए एम्बुलेंस मिला जिसके बाद अस्पताल पहुंचने पर वेंटीलेटर और ऑक्सीजन सिलिंडर मिलने में भी काफी दिक्कतें हुईं. उन्हें सही समय पर सुविधाएं नहीं मिल पाई और उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
कोरोना को लेकर मौजूदा हालातों के चलते वो अपने पिता के अंतिम दर्शन करने लखनऊ नहीं पहुंच पाए औअर आज सुबह उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.