बादशाह के मुताबिक कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बीच में पॉजिटिविटी फैलाने कर रहे हैं कोशिश
रैपर बादशाह (Photo Credits: Instagram)

रैपरस्टार बादशाह ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बीच हर कोई मुश्किल दौर से गुजर रहा है, और वह इन कठिन दिनों में मनोरंजन की खुराक देकर पॉजिटिविटी फैलाने के मिशन पर हैं.

बादशाह ने कहा, "वैश्विक तौर पर हम सभी मुश्किल भरे दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में मेरा प्रयास है कि मैं मेरे पूरे करियर में प्यार की बौछार करने वाले अपने दर्शकों का मनोरंजन करूं." यह भी पढ़े: अब गुजराती में बना बादशाह का गाना ‘गेंदा फूल’ जिसे भूमि त्रिवेदी ने गाया है

 

 
 
 

View this post on Instagram

 
 

 

Rajasthan wale like karo, khaastaur se jhaalwad wale. @vidushak

A post shared by BADSHAH (@badboyshah) on

उन्होंने आगे कहा, "मैं आभारी हूं कि हमारे पास सिर पर छत और खाने के लिए खाना है. यह पर्याप्त से अधिक है और शिकायत करने के लिए कुछ भी नहीं है. मैं दिल से प्रार्थना करने के साथ आशा करता हूं कि हम जल्द ही इस महामारी को हराने में सक्षम हों." काम की बात कर करें तो बादशाह अपने गानों 'गेंदा फूल', 'इल्जाम' और 'टॉक्सिक' के बैक-टू-बैक सफल होने का आनंद ले रहे हैं.

अपनी सफलता के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "दर्शकों से तीनों गानों को मिले प्यार के लिए मैं आभारी हूं. पॉजिटिविटी फैलाने के लिए मैं अपनी ओर से कोशिशें कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि हम इस स्थिति पर जल्द काबू पा लेंगे."