रणवीर सिंह ‘Brand Endorser Of The Year’ के अवॉर्ड से हुए सम्मानित, एक्टर ने लिखा इमोशनल नोट
रणवीर सिंह (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के मोस्ट एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हाल ही में ब्रैंड एम्बेस्डर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित हुए हैं. इस मौके पर एक्टर ने कुछ तस्वीरों के साथ इमोशनल नोट लिखा है. रणवीर ने कैप्शन में लिखा-एक विज्ञापन एजेंसी में एक कॉपीराइटर के रूप में अपनी पेशेवर यात्रा शुरू करने से लेकर अब प्रतिष्ठित 'ब्रांड एंडोर्सर ऑफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित होने तक - जीवन का चक्र पूरा हो गया है. मैं इस सम्मान के लिए इंटरनेशनल एडवरटाइजिंग एसोसिएशन (IAA) को धन्यवाद देता हूं.

Alia Bhatt ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग की पूरी, एक्ट्रेस का वीडियो में यह क्यूट अंदाज जीत लेगा आपका दिल

रणवीर सिंह इन दिनों अपने न्यूड फोटोशूट के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में इस पर उनके दोस्त व एक्टर अर्जुन कपूर ने प्रतिक्रिया दी है. अर्जुन ने लेटेस्टली से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि वे (रणवीर सिंह) जो भी करते हैं, दिल से करते हैं. उनमें किसी तरह का दिखावा नहीं रहता. आप उन्हें 10-12 सालों से इंडस्ट्री में देख रहे हैं. मुझे तो नहीं लगता है कि ट्रोल पर ध्यान देना चाहिए, जो अच्छा लगता है वह करना चाहिए. वही रणवीर सिंह कर रहे हैं, जो उन्हें अच्छा लग रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे हाल ही में रिलीज हुई यश राज की फिल्म जयेशभाई जोरदार में नजर आए थे. फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस करने में असफल रही है. इन दिनो वे रोहित शेट्टी के साथ सर्कस और करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में व्यस्त हैं.

रणवीर सिंह को न्यूड फोटोशूट कराना पड़ा भारी, अभिनेता के खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज-रिपोर्ट