परदे पर पहली बार बनने जा रही है रणवीर सिंह और कैटरीना कैफ की जोड़ी? जोया अख्तर की अगली फिल्म को लेकर चर्चा हुई तेज
रणवीर सिंह और कैटरीना कैफ (Image Credit: Instagram)

लॉकडाउन के कारण अभी फिल्मों की शूटिंग शुरू नहीं हुई है. हालांकि महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Goverment) ने नए नियम के साथ शूटिंग को हर झंडी दे दी है. ऐसे में प्रोड्यूसर अब शूटिंग की तैयारी शुरू करने जा रहे हैं. ऐसे में अब खबर है कि फ़िल्मी परदे पर पहली बार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और कैटरीना कैफ (Katrika Kaif) की जोड़ी बनने जा रही है. दोनों डायरेक्टर जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की फिल्म में साथ नजर आने जा रहे हैं. पिंकविला की खबर के मुताबिक जोया अख्तर गैंगस्टर ड्रामा फिल्म बनाने जा रही हैं. जिसके लिए उन्होंने अपने फेवरेट एक्टर रणवीर सिंह को चुना है. इस फिल्म के लिए रणवीर की अपोसिट वो कैटरीना कैफ को कास्ट करना चाहती हैं. खबर के मुताबिक दोनों ने इस फिल्म के लिए पहले हामी भर दी है.

आपको बता दे कि रणवीर सिंह इससे पहले जोया अख्तर के साथ फिल्म दिल धड़कने दो और गली बॉय में साथ काम कर चुके हैं. ऐसे में जोया ने अपनी अगली फिल्म के लिए भी रणवीर को ही चूज किया है. जबकि कैटरीना कैफ भी इस फिल्म के लिए हामी भर चुकी हैं तो स्क्रीन पर पहली बार ये जोड़ी साथ देखने को मिलेगी. वैसे आपको बता दे कि फिल्म 83 में दीपिका के पहले कैटरीना की लेने की जानकारी सामने आई थी. लेकिन बाद वो किरदार दीपिका ने निभाया. यह भी पढ़े: रणवीर सिंह को Gay पार्टनर के रूप में चुनना पसंद करेंगे कार्तिक आर्यन, एक्टर ने Video में कही ये मजेदार बात

आने वाले समय में परदे पर रणवीर सिंह फिल्म 83 के जरिये लोगों की एंटरटेन करते दिखाई देंगे. जबकि कैटरीना कैफ अक्षय कुमार के साथ फिल्म सूर्यवंशी में नजर आयेंगी. इस फिल्म में रणवीर सिंह भी आखिरी में सिंबा के लुक में नजर आने जा रहे हैं.