ऑस्कर की रेस बाहर हुई रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह (Photo Credits: Youtube)

इस साल ऑस्कर (Oscar 2020) में इंडिया (India) की तरफ से फिल्मकार जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' (Gully Boy) को भेजा गया था. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने वाली इस फिल्म को 92वें अकादमी अवॉर्डस (The Academy of Motion Picture Arts and Sciences) के लिए चुने जाने से काफी लोग खुश थे. लेकिन ऑस्कर से अब एक दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई है क्योंकि गली बॉय अकादमी अवॉर्डस की रेस से बाहर हो चुकी है. 92वें अकादमी अवॉर्डस ने अपने 9 कैटेगरी की लिस्ट को सामने लाया है. गली बॉय इसमें से किसी भी कैटेगरी के फिल्मों की लिस्ट में जगह नहीं बना पाई हैं. इससे कहना गलत नहीं होगा कि एक बार फिर भारत के ऑस्कर जीतने का सपना धरा रह गया.

दरअसल सितंबर महीने में जब इंडिया की तरफ से गली बॉय को ऑस्कर के लिए चुना गया तो फिल्म के प्रोड्यूसर्स फरहान अख्तर की खुशी का ठिकाना नहीं था. फरहान ने ट्वीट करके अपनी खुशी जाहिर की थी. फरहान ने लिखा था कि "'गली बॉय' को 92वें ऑस्कर पुरस्कारों में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है. फिल्म फेडरेशन को शुक्रिया और जोया अख्तर, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, सिद्धांत चतुर्वेदी, कल्कि कोचलीन सहित पूरी कास्ट एंड क्रू को बधाई."

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के इस फिल्म की बात करे तो ये एक रैपर की कहानी है जो अपनी गायकी से खूब नाम कमाना चाहता है. लेकिन पारिवारिक और आर्थिक स्थितियों से लड़ते हुए वो कैसे अपना नाम बनता है ये पूरी फिल्म उसी पर आधारित है. फिल्म में रणवीर सिंह ने मुराद की भूमिका निभाई है.