Ranveer Singh Ad Controversy: रणवीर सिंह के प्रचार को लेकर Bingo ने जारी किया बयान, सुशांत सिंह राजपूत के फैंस इस बात से थे नाराज!
रणवीर सिंह और सुशांत सिंह राजपूत (Image Credit: YouTube/Instagram)

सोशल मीडिया पर बायकॉट रणवीर सिंह ट्रेंड कर रहा हैं. दरअसल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बिंगो के विज्ञापन में नजर आ रहे हैं. इस विज्ञापन में रणवीर पैराडॉक्सी-फोटॉन और फिजिक्स के शब्दों का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं. जिसके चलते सोशल मीडिया यूजर्स ने आरोप लगाया हैं कि इस विज्ञापन में रणवीर सिंह ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का मजाक उड़ाया हैं. सुशांत के फैंस का गुस्सा इस तरह बढ़ गया की उन्होंने बायकॉट बिंगो ट्रेंड करवाकर अपना गुस्सा निकाला.  इस विज्ञापन पर लोगों का गुस्‍सा सामने आने के बाद बिंगो ने विज्ञापन पर अपनी सफाई देते हुए स्टेटमेंट जारी किया.

बिंगो की तरफ से स्टेटमेंट जारी करते हुए उन्होंने अपनी सफाई में लिखा, "यह विज्ञापन सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पहले यानी 2 अक्टूबर 2019 में शूट किया गया था. कोविड- 19 के चलते बिंगो का प्रोडक्ट लॉन्च होने में देरी हुई. जिस वजह से यह ऐड अभी टेलीकास्ट किया गया." यह भी पढ़े:#BoycottBingo: रणवीर सिंह का नया एड देख भड़के सुशांत सिंह राजपूत के फैंस, सोशल मीडिया पर उठी बायकॉट की मांग

बता दें कि रणवीर सिंह के इस विवादित ऐड में "रणवीर सिंह मोनोलॉग बोलते दिखाई दे रहे हैं. जिसमें रणवीर पैराडॉक्सी-फोटॉन और ऐल्गोरिद्म को E=mc2 में लगाकर इंटरस्टेलर मित्र मंडल कांफ्रेंस के एलियंस की फीलिंग्स मैच करने का प्लान है." रणवीर सिंह इस विज्ञापन में मोनोलॉग में पैराडॉक्सी-फोटॉन और ऐल्गोरिद्म को E=mc2 शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं वो दरअसल सुशांत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट प्रोफाइल पर लिखा हुआ हैं. यह भी पढ़े: Ranveer Singh’s car meets with minor accident: रणवीर सिंह की कार को बाइक ने मारी टक्कर, घटना का वीडियो आया सामने

यह ऐड टेलीकास्ट होने के बाद जहां ट्विटर पर बायकॉट बिंगो ट्रेंड कर रहा था. वहीं सुशांत के फैंस ने रणवीर सिंह की एक्टिंग को लेकर भी खूब खरी खोटी सुनाई.हालांकि बिंगो की तरफ से जारी किया हुआ स्टेटमेंट सुशांत के प्रशंसको का गुस्सा शांत कर सके.