Health Update: COVID-19 से जूझ रहे Randhir Kapoor की रिपोर्ट आई नेगेटिव, अस्पताल से लौटे घर

बॉलीवुड एक्टर और करिश्मा कपूर, करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर ने कोरोना वायरस को मात दे दी है. कुछ ही दिनों पहले एक्टर को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था जिसके बाद जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Health Update: COVID-19 से जूझ रहे Randhir Kapoor की रिपोर्ट आई नेगेटिव, अस्पताल से लौटे घर
रणधीर कपूर (Photo Credits: Instagram)

Randhir Kapoor Health Update: बॉलीवुड एक्टर और करिश्मा कपूर, करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर ने कोरोना वायरस को मात दे दी है. कुछ ही दिनों पहले एक्टर को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था जिसके बाद जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब रणधीर ने जानकारी दी है कि वो कोरोना से पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट आए हैं.

रणधीर कपूर की टाइम्स ऑफ इंडिया से हुई बातचीत में उन्होंने बताया, "मैं घर आ गया हूं. मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं." बताया गया कि कोरोना नेगेटिव आने के बावजूद वो कुछ दिनों तक अपनी पत्नी बबिता कपूर और बेटी करीना और करिश्मा के पास नहीं जा सकते. एक्टर ने कहा, "मुझे डॉक्टरों ने कुछ दिनों तक दूरी बरतने की सलाह दी है. कुछ वक्त और इसके बाद मैं सबसे मिल सकता हूं."

ये भी पढ़ें: Randhir Kapoor Health Update: रणधीर कपूर ने अपनी तबीयत को लेकर दी जानकारी, कहा- जल्द घर लौटूंगा

एक्टर ने अस्पताल कर्मचारियों का शुक्रियादा करते हुए कहा, "मैं अस्पताल के सभी स्टाफ मेंबर्स को धन्यवाद कहता हूं. उन्होंने बेहद बेहतर ढंग से मेरा ख्याल रखा." बता दें कि रणधीर कपूर को हल्का बुखार महसूस हुआ था जिसके बाद वो कांपने लगे थे. इसके बाद 29 अप्रैल को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

एक्टर ने कहा था कि वो सुरक्षा का सभी पालन कर थे और इस बात से हैरान हैं कि उन्हें कोविड-19 कैसे हो गया.

 


संबंधित खबरें

रोहित शर्मा कोकिलाबेन अस्पताल में स्पॉट हुए, Video आया सामने

रूस में विकसित कोलन कैंसर वैक्सीन प्रीक्लिनिकल ट्रायल में पास, इस्तेमाल के लिए तैयार: रिपोर्ट

ACC's New Guidelines: हृदय रोगियों के लिए कोविड, फ्लू और निमोनिया की वैक्सीन जरूरी; एसीसी की नई गाइडलाइन

Vaccine: गंभीर बीमारियों से बचाएंगे ये टीके, किशोरियों को समय पर लगवाना जरूरी

\