शादी के सवाल पर रणबीर ने कही यह बड़ी बात, जवाब सुनकर आलिया होगी बेहद खुश

रणबीर और आलिया के रिलेशनशिप के बारे में अब हर कोई जानता है. हाल ही में रणबीर ने एक ऐसा बयान दिया था जिसने उनके और आलिया के अफेयर की खबरों पर मोहर लगा दी थी. अब रणबीर ने अपनी शादी के बारे में बड़ा खुलासा किया है.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Photo Credits : Instagram)

रणबीर और आलिया के रिलेशनशिप के बारे में अब हर कोई जानता है. हाल ही में रणबीर ने एक ऐसा बयान दिया था जिसने उनके और आलिया के अफेयर की खबरों पर मोहर लगा दी थी. आलिया के साथ अपने रिश्ते पर जीक्यू को दिए गए इंटरव्यू में रणबीर ने कहा था कि, "अभी सब कुछ नया है और मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता. अभी इसे वक्त की जरुरत है." रणबीर का यह बयान सुनकर उनके और आलिया के फैन्स को बेहद खुशी हुई थी. सब लोग अनुमान लगा रहे थे कि कब ये दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे और अब रणबीर ने अपनी शादी के बारे में बड़ा खुलासा किया है.

दरअसल, रविवार को रणबीर ने फॉक्स स्टार हिंदी के ट्विटर अकाउंट के जरिए अपने फैन्स से लाइव चैट की थी. इस चैट के दौरान एक फैन ने रणबीर से पूछा कि, "आप शादी कब करेंगे ?" इस सवाल का जवाब देते हुए रणबीर ने कहा कि, "आशा है, बहुत जल्द."

हाल ही में आलिया ने भी शादी को लेकर कहा था कि, "लोग शायद यह अनुमान लगाए बैठे हो कि मैं 30 की उम्र के बाद शादी करूंगी पर ऐसा भी हो सकता है कि मैं उससे पहले शादी करके खुद को और फैन्स को भी सरप्राइज कर दूं."

आपको बता दें कि रणबीर और आलिया को जल्द ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में साथ देखा जाएगा. अयान मुख़र्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी अहम भूमिका में हैं. करण जौहर 'ब्रह्मास्त्र' को प्रोड्यूस कर रहे हैं और यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी.

Share Now

\