Ramayana The Introduction: रणबीर कपूर, यश और साई पल्लवी स्टारर 'रामायण' की पहली झलक 3 जुलाई को होगी रिलीज (View Details)
Sai Pallavi, Ranbir Kapaoor (Photo Credits: Instagram)

Ramayana The Introduction: रणबीर कपूर, यश और साई पल्लवी की मेगा बजट फिल्म 'रामायण: द इंट्रोडक्शन' की पहली आधिकारिक झलक आखिरकार 3 जुलाई को रिलीज की जाएगी. फिल्म का टाइटल अनाउंसमेंट टीज़र सेंसर बोर्ड से पास हो चुका है, जिसकी लंबाई 3 मिनट है. मेकर्स ने मुंबई के एक थिएटर में इस स्पेशल इवेंट को रखने की पुष्टि की है, जिसे एक ‘लैंडमार्क सिनेमैटिक इवेंट’ के तौर पर पेश किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इसी मुहूर्त पर फिल्म की पहली झलक दुनिया के सामने आएगी. नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही 'रामायण: द इंट्रोडक्शन' को नामित मल्होत्रा की प्राइम फोकस स्टूडियोज और यश की मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस प्रोड्यूस कर रही हैं. फिल्म का पहला पार्ट दिवाली 2026 पर रिलीज होगा, जबकि दूसरा पार्ट दिवाली 2027 पर आएगा.

फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि साई पल्लवी माता सीता के रोल में नजर आएंगी. यश अपने बॉलीवुड डेब्यू में रावण का पावरफुल किरदार निभाएंगे. इसके अलावा सनी देओल हनुमान, रवि दुबे लक्ष्मण, लारा दत्ता कैकेयी, रकुल प्रीत सिंह शूर्पणखा, अरुण गोविल दशरथ, विवेक विद्युतजीह्वा, कुणाल कपूर इंद्र, आदिनाथ कोठारे भरत और मोहित रैना भगवान शिव की भूमिका में नजर आएंगे.

'रामायण: द इंट्रोडक्शन' की पहली आधिकारिक झलक:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Filmfare (@filmfare)

पहले यह टीज़र WAVES 2025 इवेंट में दिखाया जाने वाला था, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के कारण मेकर्स ने इसे पोस्टपोन कर दिया. अब जब फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है, देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह फिल्म वाकई भारतीय सिनेमा के इतिहास में नया अध्याय लिख पाएगी या नहीं. फिलहाल, 'रामायण: द इंट्रोडक्शन' की पहली झलक ने ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज़ क्रिएट कर दिया है.