रामायण के रावण उर्फ अरविंद त्रिवेदी का ट्विटर पर हुआ ग्रैंड वेलकम, फैंस ने ट्रेंड करवाया- #RavanOnTwitter
रामायण के रावण अरविंद त्रिवेदी ने ज्वाइन किया ट्विटर (Photo Credits: Twitter)

दूरदर्शन (Doordarshan) ने हाल ही रामायण के 'रावण वध' (Ravan Vadh) का एपिसोड का रिपीट टेलीकास्ट किया था और यकीनन ने टीवी के इतिहास में ऐसा पहली बार ही होगा जब किसी शो के रिपीट टेलीकास्ट से रिकॉर्ड-तोड़ टीआरपी (TRP) हासिल हो पाए. शो में राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के अलावा रावण का किरदार भी काफी लोकप्रिय रहा है. इस किरदार को निभाया था एक्टर अरविंद त्रिवेदी ने जिनके काम की आज भी दर्शक खूब सराहना कर रहे हैं.

रावण के किरदार को मिल रहे प्रेम और और रामायण के ट्रेंड के बाद अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अरविंद त्रिवेदी ने भी अपनी हाजरी दर्ज करा ली है. हाल ही में उन्होंने ट्विटर जॉइन किया. बताया जा रहा है कि 84 वर्षीय अरविंद त्रिवेदी ने 18 अप्रैल को ट्विटर जॉइन किया था.

ये भी पढ़ें: Ramayan: श्री राम ने किया रावन का वध तो लंका में फूटे शोक के बादल, दूरदर्शन पर आज टेलीकास्ट हुआ ये एपिसोड

अब ट्विटर पर उनके आने की खबर लगने के बाद फैंस ने उनका जमकर स्वागत किया. लोगों ने ट्विटर पर #RavanOnTwitter ट्रेंड करवा कर उनका स्वागत किया.

पढ़ें ये ट्वीट्स-

आपको बता दें कि अब दूरदर्शन पर 'रावण वध' के एपिसोड के बाद आज रात  बजे से उत्तर रामायण शुरू किया जाएगा.