VIDEO: कोरोना के डर से Rakhi Sawant का कारनामा, PPE किट पहनकर पहुंची सब्जी खरीदने
राखी सावंत (Photo Credits: Instagram)

Rakhi Sawant Funny Videos: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक लोगों को एंटरटेन करने वाली राखी सावंत पर्दे के पीछे रियल लाइफ में भी लोगों को भरपूर एंटरटेन करती हुई नजर आ रही हैं. आए दिन राखी के कोई न कोई वीडियोज देखने को मिलते हैं जिसमें वो अपने मजेदार अंदाज से लोगों को लोटपोट करती दिखाई देती हैं. देशभर में कोरोना महामारी ने हाहाकार मचा रखा है और ऐसे में राखी के मन में भी इसे लेकर काफी डर देखने को मिला.

राखी सावंत कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के डर से बीते दिनों पीपीई किट पहनकर सब्जी खरीदने पहुंची जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आ गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी ने सर से पांव तक खुद को पीपीई किट से ढक रखा है और सब्जी खरीद रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant की मां Jaya Bheda की कैंसर सर्जरी हुई सफल, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाला ये जानलेवा ट्यूमर, देखें Video

राखी ने यहां मीडिया फोटोग्राफर्स और साथ ही दुकानदारों को भी अपने कॉमिक अंदाज से खूब हंसाया. बता दें कि राखी ने मस्ती के साथ ही लोगों को अहम संदेश दिया और कोविड-19 प्रोटोकॉल पालन करने की अपील भी की.

राखी ने कहा कि बाहर वॉक करने जाएं या अस्पताल में जाएं हमेशा मास्क और पीपीई किट पहनकर जाएं और अपनों का ख्याल रखें. राखी ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में इश्वर पर भरोसा रखें और वहीं हमें इस महामारी से बचाएंगे.

बताते चलें कि हाल ही में राखी की मां जया भेदा की कैंसर सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी की गई जहां डॉक्टरों ने उनके शरीर से जानलेवा ट्यूमर निकाल दिया.