राखी सावंत ने शेयर की अपनी शादी के तस्वीरें, सोशल मीडिया पर हुई वायरल
राखी सावंत (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की फोटोज शेयर की हैं. यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई हैं. राखी ने 8 महीने के बाद अपनी शादी की फोटों को पब्लिकली शेयर किया हैं. जिसे उनके फैंस पसंद भी कर रहे है.

राखी एक फोटो में लाल रंग के शादी के जोड़े में नजर आ रही है.  वो इस फोटो में  जयमाला पहनकर  हवनकुंड के सामने  बैठी हुई हैं. यह फोटो शादी के मंडप की है. जहां वो अपने पति का हाथ भी थामती दिखाई दे रही है. गौरतलब यह की इस फोटो में भी उनके पति नजर नहीं आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on

इस फोटो में राखी ने हिंदू रीति रिवाजों से शादी की हैं. दुल्हन की तरह सजकर उन्होंने सात फेरे लिए हैं. लेकिन राखी सावंत ने शेयर की गई सभी तस्वीरों में अपने पति की कोई तस्वीर शेयर नहीं की है. राखी सावंत की ये सभी तस्वीरें कटी हुई है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on

राखी ने दूसरी तस्वीर शेयर की हैं जहां वो सफ़ेद रंग का गाउन पहनी हुई हैं. और हाथों में फूलों का गुलदस्ता पकडकर खडी हैं. जिसमें राखी बेहद ही सुंदर दिख रही हैं. इस फोटो से लगता है की  क्रिश्चियन रीति-रिवाज से  शादी हो रही हैं और राखी ने सफेद रंग का जोड़ा पहना हुआ हैं. 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on

राखी की शादी की खबरे पिछले 8 महीनों से आ रही हैं उन्होंने अगस्त महीने में इन्स्टाग्राम पर अपनी शादी की फोटो अपलोड कर इस बात का खुलासा किया था. राखी ने यह भी कहा की उनके पति को मीडिया में आना पसंद नहीं इसीलिए वो उन दोनों की फोटो शेयर नहीं करती