बॉलीवुड की क्वीन यानी कंगना रनौत (Kangana Raut) ने शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) को लेकर ट्वीट करते हुए कहा मुंबई शहर से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जैसी भावना हो रही हैं. कंगना के इस विवादित बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स और बॉलीवुड सितारों ने भी उनकी कड़ी आलोचना की हैं. वहीं अब हाल ही में मनसे नेता अमेय खोपकर (Ameya Khopkar) ने भी इस मुद्दे को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा ,कंगना पर देशद्रोह का आरोप लगना चाहिए. अमेय के इस ट्वीट पर प्रशंसक जमकर कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
अमेय खोपकर ने कंगना की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए लिखा,"कुछ लोग सोच सकते हैं कि मनसेनिक एमएनएस शैली में कंगना का स्वागत करने के लिए बहुत उत्सुक हैं, लेकिन राजसाहेबानी हमें सिखाया है कि किसी को महत्व कैसे दिया जाए. हर दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सबका ध्यान अपनी और खीचना यह किसी पागलपन से काम नहीं. हम ऐसे लोगों के लिए एअरपोर्ट पर हल्ला नहीं मचाना चाहते. लेकिन हम यह चाहते हैं की कंगना पर मानसिक उपचार करना चाहिए. साथ ही कंगना पर देशद्रोह का आरोप भी लगना चाहिए." यह भी पढ़े: Anil Deshmukh on Kangana Ranaut: कंगना रनौत के बयान पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख का पलटवार, कहा-उन्हें मुंबई में रहने का कोई हक नहीं
— Ameya Khopkar (@MNSAmeyaKhopkar) September 4, 2020
बता दें कि संजय राउत ने कंगना को मुंबई ना आने के लिए कहा था जिसके पलटवार में कंगना ने ये मुंबई को लेकर ये जवाब दिया था. एक्ट्रेस ने खुले शब्दों में इस बात ऐलान कर दिया है कि वो अगले हफ्ते 9 सितंबर को मुंबई जा रही हैं, किसी में हिम्मत हो तो उन्हें रोक ले. हाल ही में कंगना ने बॉलीवुड के ड्रग्स लिंक को लेकर खुलासा करने की बात कर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मदद करने की बात कही. कंगना ने कहा कि मुंबई पुलिस से उन्हें खतरा हैं इसलिए वो हिमाचल प्रदेश की पुलिस से सुरक्षा चाहती हैं.