Raj Kundra के सहयोगी यश ठाकुर का दावा, धमकी देकर मांगे जा रहे थे पैसे, न देने पर फंसाया गया
रिपोर्ट के मुताबिक यश ने बताया कि उन्हें इस साल जनवरी महीने से ही धमकी भरे फोन आ रहे थे और पैसों की मांग की जा रही थी. क्योंकि वो न्यूफ्लिक्स (NukeFlix) से जुड़े हुए थे.
अश्लील फिल्मों के मामले में गिरफ्तार बिजनेसमैन राज कुंद्रा फ़िलहाल 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं. इस बीच उनके सहयोगी यश ठाकुर उर्फ़ अरविंद श्रीवास्तव ने अपने उपर लगे तमाम आरोप को गलत बताते हुए खुद को फंसाए जाने की बात कही हैं. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यश ठाकुर ने बताया कि पुलिस द्वारा लगाए गए आरोप गलत हैं और वो जबरन वसूली के पीड़ित हैं. उन्होंने कोर्ट से दरखास्त की है कि उनके बैंक खातों पर लगी रोक को हटाया जाए.
रिपोर्ट के मुताबिक यश ने बताया कि उन्हें इस साल जनवरी महीने से ही धमकी भरे फोन आ रहे थे और पैसों की मांग की जा रही थी. क्योंकि वो न्यूफ्लिक्स (NukeFlix) से जुड़े हुए थे. जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं कंपनी का मालिक नहीं हूं और ये पैसे नहीं दे सकता. मुझे धमकी दी गई कि मुझे मामले फंसा दिया जाएगा और फिर ये सब फरवरी महीने से शुरू हो गया. न्यूफ्लिक्स पर सेक्सी वीडियो (Sexy Video) और हिंदी सेक्सी वीडियो (Hindi Sexy Video) स्ट्रीम के लिए मौजूद होते थे.
एप पर पोर्न वीडियो (Porn Video) पोस्ट करने के मामले में ठाकुर का रोल अहम् बताया जाता है. लेकिन ठाकुर के मुताबिक अमेरिका बेस्ड इस कंपनी में वो सिर्फ कंसलटेंट थे. उन्होंने राज कुंद्रा या उनके किसी सहयोगी से कभी बात नहीं की. ठाकुर ने अपने उपर लगे उन आरोपों को भी गलत बताया जिसमें ये कहा गया है कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के पोर्न फिल्मों (Porn Films) का डिस्ट्रीब्यूशन उनके जिम्मे था. यह भी पढ़े: Erotica और Pornography इन दो शब्दों का क्या एक ही मतलब होता है? जानिए कैसे हैं एक दूसरे से अलग
इसके साथ ही यश ठाकुर ने कहा कि इस केस को पोर्न रैकेट कहकर सनसनी फैलाई जा रही है. ये पूरी तरह से गलत है. अगर न्यूडिटी (Nudity) पोर्न (Porn) है तो अनुराग कश्यप की सेक्रेड गेम्स, शेखर कपूर की बैंडिट क्वीन और मीरा नायर की कामसूत्र भी इसी कैटेगरी में आती.