निर्देशक राजकुमार हिरानी (Raj Kumar Hirani) पर जब यौन उत्पीड़न (Sexual Harassement) के आरोप लगे थे, तब सभी लोग हैरान रह गए थे. एक महिला क्रू मेंबर ने उन पर ये गंभीर आरोप लगाए थे. उनका कहना था कि फिल्म 'संजू' (Sanju) की शूटिंग के दौरान राजू हिरानी ने उनके साथ गलत व्यवहार किया था. राजकुमार हिरानी ने इन आरोपों का खंडन किया था लेकिन उनका नाम फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' के पोस्टर से हटा दिया गया था. अब एक बार फिर से उनका नाम सुर्खियों में आ गया है.
राजकुमार हिरानी को फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है. साथ ही उनकी फिल्म 'संजू' भी बेस्ट फिल्म अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई है. यह बात यूजर्स को जरा भी पसंद नहीं आई और इसलिए राजकुमार हिरानी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक नजर डालिए कुछ ट्वीट्स पर:-
Here’s presenting the nominations for the Best Film for the 64th #VimalFilmfareAwards 2019. pic.twitter.com/AoLL9PRt7H
— Filmfare (@filmfare) March 13, 2019
So, @filmfare has nominated @RajkumarHirani even when he has sexual harassment allegations against him and @MumbaiFilmFest dropped @anuragkashyap72 's Short film which had no connection with Phantom or Vikas Bahl. Such boot-lickers @jiteshpillaai @raghuvendras
— Anshul गुप्ता (@niSHULk_opinion) March 12, 2019
यह भी पढ़ें:- यौन उत्पीड़न के आरोप में फंसे राजकुमार हिरानी, बॉलीवुड स्तब्ध
Despite everything their audacity to nominate Rajkumar Hirani. @filmfare is a sellout and bonafide trash!
— LoveYouGlennClose (@vedant123) March 12, 2019
आपको बता दें कि निर्देशन के मामले में राजकुमार हिरानी का ट्रैक रिकॉर्ड बेहद शानदार है. उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्म्स दी है. इस सूची में 'संजू', 'मुन्नाभाई एमबीबीएस', 'लगे रहो मुन्नाभाई', 'पीके' और '3 इडियट्स' जैसी फिल्मों के नाम शुमार है.