PHOTOS: पति Raj Kaushal को अंतिम विदाई देते समय फूट-फूटकर रोती दिखी Mandira Bedi, Ronit Roy ने संभाला
मंदिरा बेदी और रोनित रॉय (Photo Credits: Yogen Shah)

Raj Kaushal Funeral Photos: एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने के चलते निधन हो गया है. आज मुंबई स्थित आवास से उनकी अंतिम यात्रा निकली जहां फिल्म इंडस्ट्री से उनेक दोस्त और शुभचिंतक भी पहुंचे. एक्टर रोनित रॉय, आशीष चौधरी, शिल्पा सकलानी और अपूर्व अग्निहोत्री समेत हस्तियां उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देते हुए नजर आए.

राज कौशल के घर से आज मीडिया में कई ऐसी तस्वीरें सामने आई है जिसे देखकर आपका दिल भी पिघल आएगा. अपने पति की असामयिक मौत से मंदिरा बेदी को गहरा धक्का लगा है. यहां वो फूट-फूटकर रोती नजर आईं. उन्हें उनके इस मुश्किल समय में एक्टर रोनित रॉय (Ronit Roy) संभालते नजर आए.

ये भी पढ़ें: Mandira Bedi के पति Raj Kaushal का हार्ट अटैक के चलते हुआ निधन, ये थी उनकी आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट

प्रोड्यूसर राज कौशल के निधन की खबर मिलने के बाद एक्टर आशीष चौधरी (Ashish Chaudhary) सबसे पहले उनके घर पहुंचे और उनके परिवार का साथ दिया. फोटोज में वो अंतिम क्रिया से जुड़ी चीजों की देखरेख करते नजर आए.

ये भी पढ़ें: Mandira Bedi के पति Raj Kaushal का हुआ निधन: रिपोर्ट्स

एक्टर रोहित रॉय ने सबसे पहले राज कौशल के निधन की खबर को अपने सोशल मीडिया के जरिए कन्फर्म किया था. रोहित ने राज की एक फोटो शेयर करते हुए बताया कि उनके चले जाने से वो निराशा से भर गए हैं और उनके लिए इसपर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल है.