Mandira Bedi के पति Raj Kaushal का हार्ट अटैक के चलते हुआ निधन, ये थी उनकी आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट
मंदिरा बेदी और उनके पति राज कौशल (Photo Credits: Instagram)

Mandira Bedi's Husband Passes Away: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपने काम के लिए मशहूर मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की जानकारी दी गई कि उन्हें आज सुबह दिल का दौरा पड़ा जिसके चलते उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके असामयिक निधन से उनके पूरे परिवार में शोक का माहोल है. फेसबुक पर उनके तमाम दोस्त और चाहनेवाले पोस्ट शेयर करके उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं तथा उनके निधन पर शोक प्रकट कर रहे हैं.

भारतीय फिल्म निर्माता-निर्देशक थे राज कौशल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raj Kaushal (@rajkaushal)

राज कौशल भारतीय फिल्म निर्माता और निर्देशक थे. उन्होंने 'एंथनी कौन है', 'शादी का लड्डू' और 'प्यार में कभी कभी' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था. वहीं उन्होंने 'माय ब्रदर...निखिल', ''शादी का लड्डू' और 'प्यार में कभी कभी' का निर्माण भी किया था.

ले चुके थे कोरोना की दूसरी डोज

राज कौशल ने 27 अप्रैल को सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करते हुए बताया था कि वो कोविड-19 (COVID-19) की दूसरी डोज ले चुके थे. ये भी पढ़ें: Mandira Bedi के पति Raj Kaushal का हुआ निधन: रिपोर्ट्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raj Kaushal (@rajkaushal)

ये था उनका आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raj Kaushal (@rajkaushal)

सोशल मीडिया पर सक्रीय रहने वाले राज कौशल हाल ही में एक्टर अंगद बेदी, नेहा धूपिया, आशीष चौधरी, सागरिका घाटगे, अपनी वाइफ मंदिरा बेदी और क्रिकेटर जहीर खान संग पार्टी करते नजर आए थे. उन्होंने बीते रविवार को पार्टी की फोटो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी. सदा चेहरे पर मुस्कराहट लेकर जीने वाले राज के निधन से उनके चाहनेवाले बेहद दुखी हैं.

दोस्त और चाहनेवाले दे रहे हैं श्रद्धांजलि

राज कौशल के निधन की खबर सुनने के बाद उनके तमाम शुभचिंतक और दोस्त उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इंटरनेट पर उनकी तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वो इसी तरह से हमेशा खुशदिली से जीते थे और अपनों के साथ एन्जॉय करते थे.