Raid 2: रितेश देशमुख बने अजय देवगन के विलेन, 'रेड 2' में पहली बार आमने-सामने होंगे दोनों दिग्गज!
रितेश देशमुख एक बार फिर से बड़े पर्दे पर खलनायक के दमदार किरदार में नजर आने के लिए तैयाह हैं. जी हां, अजय देवगन की आगामी फिल्म 'रेड 2' में रितेश खलनायक की भूमिका निभाएंगे.
Raid 2: रितेश देशमुख एक बार फिर से बड़े पर्दे पर खलनायक के दमदार किरदार में नजर आने के लिए तैयाह हैं. जी हां, अजय देवगन की आगामी फिल्म 'रेड 2' में रितेश खलनायक की भूमिका निभाएंगे. राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में रितेश देशमुख पहली बार अजय देवगन के साथ आमने-सामने होंगे. Merry Christmas Movie Review: विजय सेतुपति हैं 'मैरी क्रिसमस' की जान, पुरानी बॉलीवुड फिल्मों की याद दिलाती है श्रीराम राघवन की यह सस्पेंस-ड्रामा!
'रेड 2' का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पठक और कृष्ण कुमार कर रहे हैं. फिल्म को गुलशन कुमार और टी-सीरीज प्रस्तुत कर रहे हैं और यह पैनोरमा स्टूडियोज प्रोडक्शन है. फिल्म 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
रितेश देशमुख के लिए यह फिल्म उनके करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकती है. एक तरफ जहां वह अजय देवगन के साथ पहली बार टकराव करते नजर आएंगे, वहीं दूसरी तरफ वह एक बार फिर से अपने खलनायक के अभिनय से दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार हैं. 'रेड 2' के साथ दर्शकों को एक्शन, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर फिल्म देखने को मिलेगी.