खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ द्वारा शुरू किया गया फिटनेस चैलेंज आजकल काफी सुर्खियां बटोर रहा है. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह पुश-अप्स करते हुए नजर आ रहे थे. इसके साथ उन्होंने विराट कोहली, ऋतिक रोशन और साइना नेहवाल को भी इस चैलेंज के लिए नॉमिनेट किया था. इस तरह यह चैलेंज आगे बढ़ता गया और देश की बड़ी से बड़ी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अपने पसंदीदा वर्क आउट के वीडियो शेयर किए. हाल ही में अभिनेत्री डेज़ी शाह ने भी इस चैलेंज को एक्सेप्ट किया. सोमवार शाम को उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह जिमनास्टिक वर्क आउट करती हुई नजर आ रही हैं.
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि, "रेमो डिसूजा, आप मुझे जो भी चैलेंज देते हैं मैं उसे हमेशा स्वीकार करती हूं. मैंने यह चैलेंज भी एक्सेप्ट किया है. यह है 'हम फिट तो इंडिया फिट' का मेरा वर्जन. खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा शुरू किया गया यह चैलेंज एक बहुत ही अच्छा इनिशिएटिव है. मैं सोहेल खान, कार्तिक आर्यन, आयुष शर्मा और अरमान मलिक को इस चैलेंज के लिए नॉमिनेट करती हूं."
Every challenge you throw at me @remodsouza, I've gladly accepted. Here's to another one 😎
Here's my version of #HumFitTohIndiaFit. Such a great initiative @Ra_THORe 👏
I nominate @SohailKhan @TheAaryanKartik @aaysharma & @ArmaanMalik22 pic.twitter.com/Sf8DjIlsAE
— Daisy Shah (@ShahDaisy25) May 28, 2018
डेज़ी शाह के अलावा अनुष्का शर्मा,दीपिका पादुकोण, करण जौहर और सुनील शेट्टी जैसे कई सितारें भी अपने वर्कआउट के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं. आपको बता दें कि डेज़ी शाह जल्द ही फिल्म 'रेस-3' में नजर आने वाली है. इस फिल्म में सलमान खान, जैकलीन फ़र्नांडिस, बॉबी देओल, अनिल कपूर और साकिब सलीम जैसे सितारें भी अहम भूमिका में हैं. इस फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है और रमेश तौरानी इस फिल्म के प्रोड्यूसर है.यह फिल्म 15 जून को रिलीज होगी.