Raaj Shaandilyaa Tests Positive for COVID-19: ड्रीम गर्ल के डायरेक्टर राज शांडिल्य हुए कोरोना संक्रमित

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की सुपर हिट फिल्म ड्रीम गर्ल के डायरेक्टर राज शांडिल्य भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. इस बात की जानकारी डायरेक्टर ने खुद दी है.

राज शांडिल्य (Photo Credits: Twitter)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले में देश में लगातार बढ़ते जा रहें हैं. अब तक 34 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 9 लाख से अधिक कोरोना के एक्टिव केस देश में मौजूद हैं. इन सबके बीच बॉलीवुड (Bollywood) भी इस महामारी की मार से बच नहीं पाया है. आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की सुपर हिट फिल्म ड्रीम गर्ल के डायरेक्टर राज शांडिल्य भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. इस बात की जानकारी डायरेक्टर ने खुद ईटाइम्स को बताई है. राज शांडिल्य ने पोर्टल से बात करते हुए कहा कि मैंने खुद को होम क्वारंटाइन कर रखा है. इसकी शुरुआत 7 दिन पहले हुई थी. जब मुझे बुखार आया और वो ठीक नहीं हो रहा था. जिसके बाद मैंने कोरोना वायरस को टेस्ट करवाया और रिजल्ट पॉजिटिव आया है.

आपको बता दे कि राज शांडिल्य ने हाल ही आयुष्मान खुराना के साथ एक नई फिल्म का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि मैंने स्क्रिप्ट लिख रहा हूं. जिसमें आयुष्मान खुराना नजर आयेंगे. ये ड्रीम गर्ल की सीक्वल नहीं होगी. इस बारे में मैंने आयुष्मान को बताया है और उन्होंने मुझसे कहा है कि काम पूरा होने पर जरूर बताए. इतना ही नहीं जानकारी के मुताबिक राज वरुण धवन के साथ भी एक कॉमेडी फिल्म करने जा रहे हैं.

आपकी बता दे कि हाल ही में अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में हम उम्मीद करेंगे की राज भी इस महामारी को जल्द मात देकर फिट हो जाए.

Share Now

\