पुलवामा आतंकी हमला: फिल्म 'उरी' के अभिनेता विक्की कौशल ने की निंदा, कहा- मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए
विक्की कौशल ( Photo Credits: IANS )

14 फरवरी को जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर  कर रख दिया. इस अटैक में सीआरपीएफ (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गए. बॉलीवुड के कई सितारों ने हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. अब फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) के अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने भी इस हमले को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, "ऐसा लग रहा है.. जैसे मैंने किसी अपने को खो दिया. आतंक को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए. हम सबको साथ में आकर शहीदों के परिवारों की मदद करनी चाहिए. हमारी प्रार्थनाएं उनके साथ है."

फिल्म 'उरी' की टीम ने शहीद जवानों के परिवारों के लिए 1 करोड़ रुपये डोनेट भी किए हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala) ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी. उन्होंने कहा कि, "टीम 'उरी' शहीद जवानों के परिवारों के लिए 1 करोड़ रुपये देती है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यह रकम शहीद जवानों के परिवारों को ही मिले. हमारी लोगों से यह गुजारिश है कि वो भी इस मुश्किल वक्त में जवानों की मदद करें."

यह भी पढ़ें:-   पुलवामा आतंकी हमला: अक्षय कुमार ने शहीद जवानों के परिजनों के लिए लोगों से की अपील, कहा- bharatkeveer.gov.in पर जाकर करें डोनेशन

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवारों के मदद के लिए आगे आये है. उन्होंने हर शहीद जवान के परिवार को 5 लाख रूपये देने की घोषणा की है. उनके प्रवक्ता ने बताया कि, "हां, मिस्टर बच्चन सभी शहीदों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये देंगे और वह फिलहाल ऐसा करने के लिए सही प्रक्रिया का पता लगा रहे हैं."