तनुश्री दत्ता के बचाव में उतरी प्रियंका चोपड़ा, कही यह बड़ी बात
तनुश्री दत्ता और प्रियंका चोपड़ा (Photo Credits : Yogen Shah and Instagram)

हाल ही में तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि ऐसे कलाकारों की वजह से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में फीमेल्स का काम करना मुश्किल होता है. तनुश्री ने कहा था कि, " नाना पाटेकर महिलाओं को मानसिक रूप से तंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. महिलाओं को लेकर नाना पाटेकर का व्यवहार हमेशा से अभद्र रहा है लेकिन कोई भी मीडिया उनके खिलाफ लिखना नहीं चाहती है." कई लोगों ने तनुश्री के इस बयान को पब्लिसिटी स्टंट बताया तो कई उनके बचाव में भी उतरें. अब बॉलीवुड सेलेब्स भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई सितारों ने उनका सपोर्ट किया है.

प्रियंका चोपड़ा भी तनुश्री के बचाव में उतरी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया और कहा कि, " मैं इस बात से सहमत हूं. पूरी दुनिया को Survivors की बातों पर भरोसा करना चाहिए." दरअसल, उन्होंने फरहान अख्तर के ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए यह बात कही. फरहान अख्तर ने तनुश्री का बचाव करते हुए एक ट्वीट किया था.

आपको बता दें कि ट्विंकल खन्ना, स्वरा भास्कर और ऋचा चड्ढा जैसे स्टार्स ने भी तनुश्री को सपोर्ट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस सिलसिले में ट्वीट किए हैं.

वहीं अभिनेता नाना पाटेकर ने गुरुवार को अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वह कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं.