प्रियंका चोपड़ा ने पिता की जन्मतिथि पर शेयर किया भावुक वीडियो, कहा- काश आप यहां होते
प्रियंका चोपड़ा और उनके पिता (Photo Credits: File Image)

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने पिता के बहुत करीब थी. जब उनके पिता का देहांत हुआ था, तब उनको एक गहरा सदमा लगा था. वह कई इंटरव्यूज में इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि वो अपने पिता से बहुत प्यार करती थीं. आज उनके पिता की जन्मतिथि है और इस अवसर पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उनके पिता की एक तस्वीर है और बैकग्राउंड में एक पुराना गाना बज रहा है. इसके साथ उन्होंने एक कहानी का भी जिक्र किया.

प्रियंका चोपड़ा ने लिखा कि, "हर साल इस दिन पर मैं और सिद्धार्थ आपको सरप्राइज करने का तरीका ढूंढते थे पर हम ऐसा कभी नहीं कर पाए. आपको हमेशा सब पता रहता था. मुझे उम्मीद है कि आप जहां पर भी है, आपको पता होगा कि आप हमेशा हमारे साथ रहेंगे. मैं जो भी चीज करती हूं, मैं आपके प्रोत्साहन के बारे में सोचती हूं. मैं जो भी चयन करती हूं, आपकी सकारात्मकता के बारे में सोचती हूं. हैप्पी बर्थडे डैड. काश आप हमेशा यहां होते. हम आपसे बहुत प्यार करते हैं. बैकग्राउंड में बज रहा गाना डैड का पसंदीदा है. ये गाना वो मां के लिए गाते थे."

यह भी पढ़ें:-  एक साथ वर्कआउट करते दिखे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा जल्द ही फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी अहम रोल में है. फिल्म का निर्देशन शोनाली बोस ने किया है. यह फिल्म अक्टूबर के महीने में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.