Priyanka Chopra Memoir Book: प्रियंका चोपड़ा ने रिलीज की अपनी किताब की कवर फोटो, कहानी को इस कारण बताया अधूरा

प्रियंका चोपड़ा ने आज अपनी मेमॉयर किताब 'प्रियंका चोपड़ा जोनस अनफिनिश्ड' का कवर अपने करोड़ों फैंस के साथ इंटरनेट पर शेयर किया है.

प्रियंका चोपड़ा (Photo Credits: Instagram)

Priyanka Chopra Memoir Book: प्रियंका चोपड़ा ने आज अपनी मेमॉयर किताब 'प्रियंका चोपड़ा जोनस अनफिनिश्ड' (Priyanka Chopra Jonas Unfinished) का कवर अपने करोड़ों फैंस के साथ इंटरनेट पर शेयर किया है. इस फोटो में काफी कॉन्फिडेंट और खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही हैं. प्रियंका ने इस किताब की फोटो शेयर करते हुए बताया कि वो इसे अधूरा क्यों मानती हैं.

प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "सोचने वाली बात यह है कि मैंने इस संस्मरण का नाम सालों पहले ही लिखना शुरू कर दिया था. 20 वर्षों से एक सार्वजनिक व्यक्ति होने के साथ, जीने के लिए इतना कुछ और पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में करने के लिए इतना कुछ. मैं काफी ज्यादा अधूरी हूं. एक मेमॉयर लिखने की सबसे मजेदार बात ये है कि ये आपको चीजों को लगा नजरिए से देखने पर मजबूर करती है. कई चीजों की यादें तरोताजा होती हैं जिन्हें आप पीछे छोड़ चुके थे. ऐसा करने में मुझे एहसास हुआ है कि अधूरा रहने के भी गहरे महत्त्व होते हैं और ये मेरे जीवन की आम कड़ी रही है."

ये भी पढ़ें: Hathras Gangrape Case: प्रियंका चोपड़ा ने की हाथरस गैंगरेप में न्याय की मांग, पूछा- और कितनी निर्भया?

प्रियंका को उनके इस किताब के लिए उनके फैंस बधाई दे रहे हैं और साथ ही इसमें अपनी दिलचस्पी भी दिखा रहे हैं. प्रियंका ने बताया कि इस बुक को अब लोग प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. प्रियंका इन दिनों अपने पति निक जोनस के साथ अमेरिका में मौजूद हैं.

Share Now

\