ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा विश्व की शक्तिशाली महिलाओं की सूची में शुमार
प्रियंका चोपड़ा (Photo Credit- Instagram)

लॉस एंजेलिस:  ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) यूएसए टुडे की 'मनोरंजन जगत की 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं' की सूची में शामिल हो गई हैं. प्रियंका ने ओपरा विन्फ्रे (Oprah Winfrey) और मेरिल स्ट्रीप (Meryl Streep) समेत अन्य अंतराष्ट्रीय हस्तियों के साथ इस सूची में जगह बनाई है.

इस सूची का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहीं प्रियंका ने एक बयान में कहा, "मैं इन अद्भुत महिलाओं के साथ इस मंच को साझा करने पर सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं जिन्होंने हर चुनौती को पीछे छोड़कर अपना एक खास मुकाम बनाया और आज अपने चुने हुए करियर के शीर्ष पर खड़ी हैं. यह एक उपलब्धि की भावना है."

 

View this post on Instagram

 

@eliesaabworld 🖤🖤🖤

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

यह भी पढ़ें : निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा को गिफ्ट की मर्सिडीज, एक्ट्रेस ने कहा- पेश है एक्सट्रा चोपड़ा जोनस

प्रियंका ने अमेरिकी टेलीविजन ड्रामा श्रंखला 'क्वांटिको' में एलेक्स पैरिश की भूमिका निभाकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि प्राप्त की. उन्होंने एक्शन-कॉमेडी 'बेवॉच' से 2017 में हॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस सूची में गायिका बेयॉन्से, टेलीविजन स्टार एलेन डीजेनेरस, ऑस्कर विजेता जेनिफर लॉरेंस और अंतर्राष्ट्रीय पॉप गायिका जेनिफर लोपेज भी शामिल हैं.