बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने लॉस एंजेलिस के खाली सड़क की तस्वीर साझा की है. क्रिसमस से पहले इस शहर में लॉकडॉउन लग गया है. प्रीति फिलहाल इस शहर में मौजूद हैं और अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट से पति के साथ उन्होंने यह तस्वीर साझा की. तस्वीर में लॉस एंजलिस की खाली सड़क को देखा जा सकता है. साथ ही क्रिसमस को लेकर पीछे सजावट भी दिख रही है.
प्रीति ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "लॉस एंजेलिस में सड़के फिर खाली हो गई हैं. और तीन हफ्तों का लॉकडाउन. मैं विश्वास नहीं कर सकती कि ये एकबार फिर हो गया है. सभी अपना ख्याल रखें. सभी सुरक्षित रहें और अपना मास्क पहने." यह भी पढ़े: 17 Years of Kal Ho Naa Ho: शाहरुख खान स्टारर ‘कल हो ना हो’ के पूरे हुए 17 साल, प्रीती जिंटा ने Video शेयर कर हिट फिल्म को किया याद
View this post on Instagram
प्रीती जिंटा अपने पति के साथ अपना फैमिली टाइम एन्जॉय कर रही हैं. कुछ दिन पहले प्रीति ने पति के साथ बर्फ में खेलते हुए फोटो और वीडियो शेयर किए थे. वो थैंक्सगिविंग मनाने पहाड़ों पर गई हुई थीं. प्रीति ने जीन गुडइनफ से साल 2016 में शादी की थी शादी के बाद दोनों लॉस एंजेलिस में रहते हैं.