साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर शिवाजी राजा (Shivaji Raja) को हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, शिवाजी राजा को 5 मई की रात को छाती में दर्द महसूस हुआ जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें हार्ट अटैक आया था और अब उन्हें डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है. फिलहाल वो आईसीयू (ICU) में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है. उनके एक दोस्त ने मीडिया को बताया कि रक्त चाप कम होने के चलते उन्हें हार्ट अटैक आया.
शिवाजी ने 150 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है और अपने कॉमिक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वो महेश बाबु की फिल्म 'मुरारी', 'चंद्र शेखर येलेती ऐथे' और 'श्रीमनथुदु' में नजर आ चुके हैं. शिवाजी मूवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट के रूप में भी काम कर चुके हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: ‘बिग बॉस’ फेम संभावना सेठ हुई अस्पताल में भर्ती, लॉकडाउन में बिगड़ी तबीयत
पॉपुलर शो 'अमृतम' में शिवाजी कॉमेडी रोल में नजर आए थे और इससे उनकी लोकप्रियता भी काफी बढ़ी. इस शो में वो एक मध्यम उम्र के व्यक्ती के रूप नजर आए थे.