Poonam Pandey's Top 5 Controversies: हाल ही अपने बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे (Sam Bombay) से शादी करके सुर्खियां बनाने वाली पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने अब अपने पति के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला दर्ज कराया है. दरअसल शादी के बाद शूटिंग के लिए गोवा पहुंची पूनम ने सैम के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए Canacoma पुलिस से उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति ने मारपीट करने के बाद उन्हें धमकी दी है कि अगर उन्होंने उनकी शिकायत की तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. इसके बाद सैम को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके चलते पूनम एक बार फिर चर्चा में हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि पूनम पांडे का विवादों से पुराना नाता है. ऐसे में आज हम आपको बताते है पूनम पांडे से जुड़े 5 विवाद जिन्होंने उनसे सुर्ख़ियों में ला दिया था.
इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने पर न्यूड होने का ऐलान
साल 2011 में जब टीम इंडिया वर्ल्डकप में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही थी तब पूनम पांडे ने ऐलान किया था कि अगर टीम इंडिया ख़िताब जीतती है तो वो न्यूड हो जाएगी. लेकिन फिर उन्होंने ऐसा नहीं किया. पूनम के मुताबिक BCCI ने उनसे ऐसा ना करने की सलाह दी थी.
पूनम पांडे का बाथरूम सीक्रेट
पूनम पांडे ने बाथरूम सीक्रेट नाम से एक बेहद उत्तेजक वीडियो बनाया. जिसमें कई विवादित सीन्स और पोज दिए थे. जिसके बाद यूट्यूब ने उनके इस कंटेंट को ब्लाक कर दिया.
राज कुंद्रा के साथ झगड़ा
पूनम पांडे ने शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी. पूनम ने आरोप लगाया था कि राज कुंद्रा और उनके एसोसिएट्स ने उनपर बनाए कंटेट को कॉन्ट्रैक्ट खत्म के बाद यूज किया था.
गूगल प्ले स्टोर ने हटाया पूनम का एप
पूनम पांडे ने अपना गूगल प्ले स्टोर पर अपना एप लांच किया था. लेकिन उसमें विवादित कंटेंट के चलते प्ले स्टोर ने उसे हटा दिया. जिसके बाद पूनम ने अपनी वेबसाइट पर कंटेंट पोस्ट करना शुरू कर दिया.
तसलीमा और पूनम की ट्विटर जंग
पूनम ने जब एटीट्यूड को अंडरवीयर की तरह बताया था. तब तसलीमा ने पूनम पर निशाना साधते हुए लिखा था कि पूनम चीप पब्लिसिटी पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.













QuickLY