फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' का नया गाना 'हिंदुस्तानी' हुआ रिलीज, सलमान खान से है खास कनेक्शन, देखें वीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' का नया गाना सोमवार को रिलीज कर दिया गया. इस गाने का नाम 'हिंदुस्तानी' (Hindustani) है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' का नया गाना सोमवार को रिलीज कर दिया गया. इस गाने का नाम 'हिंदुस्तानी' (Hindustani) है. सलमान खान (Salman Khan) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म 'दस' (Dus) के गाने को इस फिल्म में इस्तेमाल किया गया है. ओरिजिनल सॉन्ग की बात करें तो शंकर एहसान लॉय ने इसे कंपोज किया था और समीर ने इस गीत के बोल लिखें थे. नए गाने के वीडियो में देखा जा सकता है कि विवेक ओबेरॉय हाथ में तिरंगा लिए आगे बढ़ रहे हैं.
फिल्म में विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी के किरदार में नजर आएंगे. उन्होंने इस गाने के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि, "दिल हमारा एक है, एक है हमारी जान,हिंदुस्तान हमारा है, हम है इसकी शान."
यह भी पढ़ें:- PM नरेंद्र मोदी बायोपिक पर उठी बैन की मांग तो विवेक ओबेरॉय ने दिया ये जवाब
बता दें कि फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' को लेकर काफी विवाद भी हो रहा है. कांग्रेस, डीएमके और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना जैसी राजनीतिक पार्टियां फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग कर रही हैं. उनका कहना हैं कि लोकसभा चुनाव के दौरान इस फिल्म के रिलीज होने से आचार संहिता का उल्लंघन होगा.