PM नरेंद्र मोदी बायोपिक: मेकर्स की बढ़ी मुसीबतें, रिलीज पर रोक लगाने के लिए हाइकोर्ट में याचिका दायर
फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' का पोस्टर (Photo Credits: File Image)

नरेंद्र मोदी की बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' (PM Narendra Modi) को लेकर काफी विवाद हो रहा है. फिल्म के मेकर्स की मुसीबतें लगातार बढ़ रही हैं. अब फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए हाइकोर्ट में एक और याचिका दायर हुई है. मंगलवार को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सतीश गायकवाड़ ने बॉम्बे हाइकोर्ट में फिल्म के खिलाफ पेटीशन फाइल की है. याचिका के अनुसार आनेवाले लोकसभा चुनाव के दौरान इस फिल्म का रिलीज होना ठीक नहीं है क्योंकि ऐसा होने से आचार संहिता का उल्लंघन होगा. इस दौरान फिल्म का रिलीज होना चुनावी नतीजों को प्रभावित कर सकता है.

फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' को लेकर इलेक्शन कमीशन में भी शिकायत दर्ज हो चुकी है. कांग्रेस, डीएमके और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना जैसी राजनीतिक पार्टियों ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है.

यह भी पढ़ें:- PM नरेंद्र मोदी बायोपिक पर उठी बैन की मांग तो विवेक ओबेरॉय ने दिया ये जवाब

अगर फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की स्टारकास्ट की बात की जाए तो इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) प्रमुख भूमिका में है. सुरेश ओबेरॉय और संदीप सिंह इस फिल्म के निर्माता है. उमंग कुमार (Omung Kumar) ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. उमंग इससे पहले 'मैरीकॉम' और 'सरबजीत' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुकें है. 'पीएम नरेंद्र मोदी' की रिलीज डेट 5 अप्रैल तय की गई है.