
Ek Aur Narendra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपने जीवन संघर्ष की कहानी से लोगों को काफी प्रेरित करते नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि उनकी जीवन पर आधारित फिल्में बनाने के लिए फिल्म निर्माता और निर्देशक भी उत्सुक नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी पर पहले भी कई फिल्में बन चुकी हैं जिसमें विवेक ओबेरॉय समेत अन्य कलाकार उनकी मुख्य भूमिका निभा चुके हैं. अब बॉलीवुड के वेटरन एक्टर गजेंद्र चौहान उनपर बनने जा रही है एक नई फिल्म में उनका लीड रोल निभाते नजर आएंगे.
इस फिल्म का टाइटल है 'एक और नरेंद्र' जिसके लिए जल्द ही शूटिंग शुरू की जाएगी. फिल्म क निर्देशक मिलन भौमिक ने पीटीआई से बातचीत में बताया कि इस कहानी का एक हिस्सा स्वामी विवेकानंद जिनका जन्म नरेंद्रनाथ दत्ता के रूप में हुआ था, उनके काम को पेश करेगा वहीं दूसरा हिस्सा नरेंद्र मोदी के उद्देश को व्यक्त करेगा.
View this post on Instagram
फिल्म में स्वामी विवेकानंद और पीएम मोदी के व्यक्तित्व को पेश किया जाएगा. एक तरफ विवेकानंद ने भाईचारे का संदेश दिया वहीं पीएम मोदी ने देश को एक नए स्तर पर खड़ा किया तथा राजनीति में बड़ा मुकाम हासिल किया.
इस फिल्म की शूटिंग मार्च 12 से कोलकाता और गुजरात में शुरू की जाएगी. इसका काम अप्रैल तक पूरा होगा और 17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन पर इसे रिलीज किया जाएगा.