दीया मिर्जा ने कहा- फिल्म 'संजू' में मान्यता दत्त का किरदार निभाना वास्तविक था
दीया मिर्जा (Photo Credits: Instagram)

अभिनेत्री दीया मिर्जा (Dia Mirza) के लिए फिल्म 'संजू' (Sanju) में मान्यता दत्त की भूमिका उनके लिए खास थी, जिसे वह कभी नहीं भूल सकती हैं. गौरतलब है कि साल 2018 में आई अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बायोपिक 'संजू' में दीया ने मान्यता की भूमिका निभाई थी. 'संजू' फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने संजय दत्त की भूमिका निभाई थी, यह 29 जून, 2018 को रिलीज हुई थी.

राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में संजय दत्त के वास्तविक जीवन को दिखाया गया है. दीया ने इस बारे में कहा, "राजू सर के साथ पहले काम करने की वजह से उनके साथ सहज थी. इस चीज ने मुझे किरदार को जीवंत बनाने में मदद की, जिसे उन्होंने अभिजात जोशी के साथ मिलकर लिखा था और उनके स्क्रीप्ट ने संजय सर की जिंदगी में मान्यता की मजबूत उपस्थिति के साथ न्याय किया है. मेरे लिए यह मौका था कि मैं उनके वास्तविक जीवन के अनुभव को पर्दे पर जीवंत कर सकूं और मुझे आशा है कि मैंने उनके किरदार के साथ न्याय किया." यह भी पढ़े: तापसी पन्नू, दिया मिर्जा ने फेयरनेस क्रीम एड के खिलाफ सरकार के कड़े कदम पर कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

Trust the power of truth and love.

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial) on

उन्होंने आगे कहा, "उस समय जो भी अनुभव हो रहा था, वह वास्तविक था. हमारे सभी प्रोजेक्ट्स के दौरान संजय सर हमेसा सपोर्टिव रहे हैं."