पायल घोष मेंटल हेल्थ इश्यूज से संबंधित ऐप करेंगी लॉन्च
पायल घोष (Photo Credit- file Photo)

मुंबई:  साउथ सायरन पायल घोष (Payal Ghosh) जिन्होंने ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और परेश रावल (Paresh Rawal) स्टारर फिल्म 'पटेल की पंजाबी शादी' (Patel Ki Punjabi Shaadi) से बॉलीवुड में शुरुआत की, एक ऐसा ऐप लेकर आ रही है, जो मेंटल हेल्थ इश्यूज़ से संबंधित है. पायल ने हाल ही में एक नर्वस ब्रेकडाउन का अनुभव किया और महसूस करती थी कि वह मरने वाली है. वह ऐसी हालत में थी कि जब भी वह जिमिंग या कोई एक्सर्साइज़ जैसी कोई गतिविधि करती थी तो उसे यह एहसास होता था कि वह मरने वाली है.

यह इस हद तक ले जाता है कि वह हर पांच मिनट में अपने रक्तचाप और ऑक्सीजन के स्तर की जांच करती थी और अपने कमरे के अंदर ताला लगा देती थी. और उसके परिवार और दोस्तों के समर्थन के साथ वह इससे बाहर आने में कामयाब रही.

यह भी पढ़ें : अभिनेत्री पायल घोष ने छोड़ी ये गंदी लत

पायल कहती हैं, की "यह मेरे जीवन का सबसे बुरा हिस्सा था. उस भावना के पीछे का कारण जो मुझे अभी तक नहीं पता है, मैं ऐसी स्थिति में थी कि मैं मौत के डर के अलावा कुछ भी नहीं सोच पा रही थी. यह उस समय का एक घबराया हुआ विराम था और मैं खुद को कई घंटों के लिए एक कमरे में बंद कर देती थी. मुझे पता है कि मेरे जैसे कई अन्य मामले हैं, इसलिए अब मैं इस नए ऐप के साथ आने की योजना बना रही हूं, जो लोग पीड़ित हैं इस विकार से. ”

पायल का मानना है कि मनोचिकित्सक से सलाह लेने में कुछ भी गलत नहीं है लेकिन जो लोग शर्मीले होते हैं और एक जर्नी करने से डरते हैं वे निश्चित रूप से इस ऐप पर लॉग इन कर सकते हैं जो शुरुआती अवस्था में उनकी स्थिति का न्याय करने में मदद करेगा.