जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण' दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म जमकर कमाई कर रही है. महज तीन दिनों में ही इस फिल्म ने 20 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है. रिलीज के दिन शुक्रवार को 'परमाणु' ने 4.82 करोड़ की कमाई की थी. शनिवार को भी कमाई का यह सिलसिला जारी रहा और इस फिल्म ने 7.64 करोड़ रुपए कमाए. 'परमाणु' ने रविवार को सबसे ज्यादा 8.32 करोड़ की कमाई की. अभी तक यह फिल्म कुल मिलाकर 20.78 करोड़ की कमाई कर चुकी है. इन आकड़ों की जानकारी ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी.
तरण आदर्श का मानना है कि कम प्रमोशन के बावजूद भी बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का इतना अच्छा प्रदर्शन करना काबिले तारीफ है. साथ ही यह फिल्म तब रिलीज हुई थी जब आईपीएल सीजन 11 अपने अंतिम चरण में था पर तब भी इस फिल्म ने सम्मानजनक कमाई की है.
#Parmanu crosses ₹ 20 cr mark... RESPECTABLE TOTAL... Limited promotion/awareness + #IPL semi-finals [Fri] and #IPL finals [Sun] hit biz hard... Weekdays crucial... Fri 4.82 cr, Sat 7.64 cr, Sun 8.32 cr. Total: ₹ 20.78 cr [1935 screens]. India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) May 28, 2018
फिल्म 'परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण' में जॉन अब्राहम के अलावा डायना पेंटी और बोमन ईरानी भी अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म सन 1998 में पोखरण में हुए परमाणु बम के परीक्षण पर आधारित है. इस फिल्म को अपनी रिलीज के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. कई दफा रिलीज़ डेट पोस्टपोन होने के बाद 25 मई को आखिरकार 'परमाणु' रिलीज हो ही गई. जॉन अब्राहम अपनी इस फिल्म के प्रदर्शन से काफी खुश होंगे.