Criminal Justice: वकील बने पंकज त्रिपाठी के गले में फंसा एक और मुश्किल केस, क्या इस बार दिला पाएंगे न्याय? (Video)
इस बार पंकज त्रिपाठी संग शो कीर्ति कुल्हारी भी मुख्य भूमिका में नजर आने जा रही हैं. शो में उनके ऊपर ही मर्डर का आरोप है. सबूत तो चीख-चीखकर उनपर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. लेकिन इस मर्डर के पीछे की वजह हर कोई जानना चाहता है.
डिजनी प्लस हॉटस्टार की फेमस वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस (Criminal Justice) का नया सीजन आने को तैयार है. ऐसे में माधव मिश्रा बनकर एक बार फिर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) दर्शकों का दिल जीतते नजर आयेंगे. हाल ही मेकर्स ने क्रिमिनल जस्टिस बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स (Criminal Justice Behind Closed Doors) का वीडियो शेयर कर दर्शकों को इसकी जानकारी दे दी थी. ऐसे में अब इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसमें माधव मिश्रा बनकर एक बार फिर पंकज त्रिपाठी अपना दम दिखाने जा रहे हैं. इस बार माधव मिश्रा के सामने केस बड़ा ही पेचीदा है. क्योंकि उन्हें एक ऐसी औरत को बचाना है जिसने अपनी पति को मारा है. अब इस मुश्किल में माधव को कामयाबी मिलती है या नहीं ये तो शो देखने के बाद ही पता चलेगा.
लेकिन शो का ट्रेलर काफी धमाकेदार है. इस बार पंकज त्रिपाठी संग शो कीर्ति कुल्हारी भी मुख्य भूमिका में नजर आने जा रही हैं. शो में उनके ऊपर ही मर्डर का आरोप है. सबूत तो चीख-चीखकर उनपर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. लेकिन इस मर्डर के पीछे की वजह हर कोई जानना चाहता है. आप भी देखिए क्रिमिनल जस्टिस बिहाइंड क्लोज डोर्स का ये ट्रेलर.
इससे पहले पंकज त्रिपाठी का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वो बतौर माधव मिश्रा बनकर अपने हालात के बारे में बता रहें हैं कि एक बार फिर उन्हें कोई बड़ा केस नहीं मिल रहा है. हालांकि उन्होंने वीडियो ये जरूरी खबर दी थी कि उनके हाथ अब पीले हो चुके हैं.