Pandit Jasraj Funeral: मुंबई पहुंचा पंडित जसराज का पार्थिव शरीर, राजकीय सम्मान के साथ गुरुवार को होगा अंतिम संस्कार, देखें Photos
पंडित अज्स्राज का अंतिम संस्कार (Photo Credits: Yogen Shah)

Pandit Jasraj Funeral: सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का 17 अगस्त, सोमवार को अमेरिका के न्यू जर्सी में निधन हो गया. इसके बाद एक खास विमान से उनके पार्थिव शरीर को भारत वापस लाया गया. आज उनका पार्थिव शरीर मुंबई स्थित उनके आवास पर पहुंच चुका है. गुरुवार को अंतिम दर्शन के लिए उनके शरीर को रखा जाएगा जिसके बाद मुंबई के विले पार्ले श्मशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार को शाम 4 बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें विदा किया जाएगा. बताया जा रहा है कि उनके प्रशंसकों को भी उनका अंतिम दर्शन करने दिया जाएगा.

पंडित जसराज के बेटे शारंगदेव जसराज और बेटी दुर्गा जसराज ने हाथ जोड़कर मीडिया का अभिवादन किया (Photo Credits: Yogen Shah)

ये भी पढ़ें: Pandit Jasraj Passes Away: परिवार ने कहा-पंडित जसराज का पार्थिव शरीर मुंबई लाया जाएगा

मुंबई के अंधेरी इलाके स्थित उनके आवास पर उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा. दोपहर ढाई बजे उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर उनकी अंतिम यात्रा शुरू की जाएगी. इसके बाद शाम 4 बजे रायफलों की सलामी के साथ उन्हें विदा किया जाएगा.

सभी सुरक्षा बंदोबस्त के साथ पंडित जसराज का पार्थिव शरीर पहुंचा मुंबई (Photo Credits: Yogen Shah)

मीडिया में आई लेटेस्ट फोटोज में देखा गया कि पंडित जसराज के बेटे शारंगदेव जसराज और बेटी दुर्गा जसराज ने हाथ जोड़कर मीडिया का अभिवादन किया.

पंडित जसराज का पार्थिव शरीर पहुंचा मुंबई (Photo Credits: Yogen Shah)

सुरक्षा इंतजामों के साथ पंडित जसराज के पार्थिव शरीर को आज मुंबई लाया गया है. शास्त्रीय संगीत की दुनिया में पंडित जसराज का बड़ा नाम है. उन्होंने कई लोकप्रिय भजन गाए जिसकी गूंज आज भी दुनियाभर में सुनने को मिलती है.