Om Shanti Om को 15 सााल पूरे होने पर Farah Khan ने लगाया अरोप, फिल्म के डॉयलॉग मिलने चाहिए थे अवॉर्ड्स
फराह खान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ओम शांति ओम को रिलीज़ हुए 15 साल पूरे हो गए हैं. 9 नवंबर 2007 को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. 35 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 149 करोड़ का बिज़नेस किया था. इसी फिल्म से बॉलीवुड की अप्सरा दीपिका पादुकोण ने फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा था. Akshay Kumar ने 2022 में फिल्में लगातार फ्लॉप होने के बाद शेयर किया Video, कहा- कुछ नया करने जा रहा रहा हूं!

फिल्म ने कई अवार्ड्स भी अपने नाम किये थे. फिल्म का हर डायलॉग ज़बरदस्त था बावजूद इसके फिल्म को डायलॉग्स के लिए एक भी अवॉर्ड नहीं मिला.  इसी बात का दुःख फिल्म की डायरेक्टर फराह खान को आज तक है.

फराह ने हालही में हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि ओम शांति ओम को अपने हर डायलॉग्स के लिए अवॉर्ड मिलना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यह दर्शाता है कि ये पुरस्कार कितने मूर्खतापूर्ण हैं. क्योंकि फिल्म के सभी डायलॉग कल्ट हैं." उन्होंने आगे कहा कि "लोग रोजमर्रा की जिंदगी में फिल्म के डायलॉग्स का उपयोग करते हैं, चाहे वह 'पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त' या 'इतनी शिद्दत' या 'एक चुटकी सिंदूर' हो. ये कुछ आइकॉनिक डायलॉग्स हैं. इसने डायलॉग्स के लिए एक भी पुरस्कार नहीं जीता. मयूर पुरी को हर पुरस्कार जीतना चाहिए था, लेकिन आज कोई फर्क नहीं पड़ता. यहां तक कि शोले को भी डायलॉग्स के लिए अवॉर्ड नहीं मिला था.