खुद को कास्ट करने के लिए फिल्में नहीं बना रही हूं: अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा (Image Credit: Instagram)

मुंबई, 11 जून: अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का कहना है कि 25 साल की उम्र में निर्माता बनने का उनका फैसला उन्होंने एक स्टार पद के बाद लिया है, ताकि वह बॉलीवुड में महिलाओं के लिए इनोवेटिव कंटेंट को प्रोड्यूस कर सकें. उनका कहना है कि उन्होंने खुद के प्रोड्यूस फिल्म में अभिनय करने के लिए फिल्में बनाने की शुरुआत नहीं की है.

अनुष्का ने कहा, "निर्माता बनने का मैंने निर्णय इसलिए लिया था, ताकि मैं उस स्थिति का लाभ उठा सकूं, जो मैंने पाया है और अच्छी फिल्मों का निर्माण कर सकूं. मैंने खुद को ही 'स्टार' बनाने के लिए फिल्मों का प्रोडक्शन शुरू नहीं किया.

 

View this post on Instagram

 

By now I know all the sunlight spots of every inch of my home 😬

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

यह भी पढ़ें: Fact Check: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा नहीं ले रहे हैं तलाक, फेक न्यूज और #VirushkaDivorce ट्रेंड पर लगाए विराम

उन्होंने आगे कहा, "मैं बैठकर लेखकों से बात करूंगी, उनके साथ चीजों पर चर्चा करूंगी कि कुछ खास तरह की फिल्में क्यों नहीं बन रही हैं." अभिनेत्री का सबसे हालिया प्रोडक्शन वेंचर वेब सीरीज 'पाताल लोक' है, जिसे काफी सराहा गया है. उन्होंने साझा किया कि उनके माता-पिता अजय और आशिमा को भी वेब सीरीज पसंद आया है.