'दिलबर दिलबर' के अरबी वर्जन में नोरा फतेही ने फिर बिखेरा अपने बेली डांस का जलवा, देखें Video

फिल्म 'सत्यमेव जयते' का सॉन्ग 'दिलबर दिलबर' (Dilbar Dilbar) दर्शकों को खूब पसंद आया था. इस गाने में नोरा फतेही (Nora Fatehi) की हॉट अदाओं ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.

नोरा फतेही (Photo Credits: Youtube)

फिल्म 'सत्यमेव जयते' का सॉन्ग 'दिलबर दिलबर' (Dilbar Dilbar) दर्शकों को खूब पसंद आया था. इस गाने में नोरा फतेही (Nora Fatehi) की हॉट अदाओं ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. साथ ही इस गाने में नोरा फतेही ने अपने बेली डांस का भी जलवा बिखेरा था. अब इस गाने का अरबी वर्जन (Arabic Version) भी जल्द ही रिलीज कर दिया जाएगा. हाल ही में इस गाने के अरबी वर्जन का टीजर जारी किया गया है. वीडियो में नोरा एक बार फिर से बेली डांस करती हुई दिख रही हैं.

टी-सीरीज के बैनर तले इस गाने के टीज़र को रिलीज किया गया है. मध्य पूर्वी और अफ्रीकी बैंड फनायर के सपोर्ट से यह गाना बना है. नोरा ने ही इस गाने को प्रोड्यूस भी किया है.

हाल ही में नोरा फतेही ने इस बारे में आईएएनएस से बात करते हुए कहा था कि, "यह मोरक्को और भारत के लिए एक बड़ा सौदा है क्योंकि यह पहली बार है जब हम भारतीय संस्कृति और मोरक्कन संस्कृति को कलात्मक और संगीत के साथ मिलकर पेश करेंगे और इन्हें साथ लाना मेरा मेरा लक्ष्य भी रहा है." नोरा ने यह भी बताया था कि वह इस गाने के माध्यम से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत भी कर रही हैं और साथ ही फनेयर इस सॉन्ग में रैप करेगा.

यह भी पढ़ें:-  Kamariya Song : 'दिलबर दिलबर' के बाद नोरा फतेही ने 'कमरिया' पर मटकाई अपनी कमर, दिखाया ग्लैमरस अंदाज

बता दें कि नोरा ने 'रॉकी हैण्डसम' और 'बाहुबली' जैसी फिल्मों में भी आइटम नंबर किए हैं. साथ ही उनको इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'स्त्री' के गाने 'कमरिया' में भी देखा गया था.

 

Share Now

\