Nora Fatehi's Car Met with an Accident: नोरा फतेही की कार का मंगलवार की रात को मुंबई में एक्सीडेंट हो गया. खुशनसीबी से इस दुर्घटना में अभिनेत्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं. दरअसल, एक्सीडेंट के दौरान एक्ट्रेस गुरु रंधावा के साथ अपने नए गीत 'डांस मेरी रानी' के प्रमोशन में व्यस्त थी और गाड़ी में मौजूद नहीं थी. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, नोरा के ड्राइवर ने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी जिसके चलते दोनों ही गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है.
ये घटना शाम के करीब 7 से 7.30 बजे के बीच की बताई जा रही है. नोरा के ड्राइवर ने पहले टक्कर मारी जिसके बाद लोगों ने उसे कॉलर से पकड़ लिया और हर्जाने की मांग की. सड़क पर शुरू हुए तमाशे को देख को ड्राइवर काफी डर गया और उस ऑटो रिक्शा चालक को 1000 रूपए दिए.
करीब आधे घंटे तक काफ विवाद हुआ जिसके बाद उसने पैसे देकर मामले को शांत किया. इस एक्सीडेंट में नोरा के कार का भी नुकसान हुआ. आपको बता दें कि नोरा पहले से कॉनमन सुकेश चंद्रशेखर को लेकर विवादों से घिरी हुई है. आरोप है कि उसने अभिनेत्री को महंगी गाड़ी, हीरे और अन्य बेशकीमती चीजें उपहार में दी थी.
View this post on Instagram
इस मामले को लेकर जांच कर रही ईडी ने नोरा से इस मामले में पूछताछ भी की है. बात करें नोरा के नए गाने की तो 'डांस मेरी रानी' ने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है. इस गाने के व्यूज 24 घंटे में 1 करोड़ से भी पार हो चुके हैं.