निर्भया केस में दोषियों को हुई फांसी तो ऋषि कपूर, रितेश देशमुख और तापसी पन्नू सहित बॉलीवुड सितारों ने किया रियेक्ट, कहा- जैसी करनी वैसी भरनी
तापसी पन्नू और ऋषि कपूर (Image Credit: Twitter/Instagram)

साल 2012 के निर्भया गैंगरेप केस आज 7 साल बाद दोषियों को आज फांसी दे दी गई. चारों दोषियों को सुबह 5:30 बजे फांसी के फंदे पर लटका दिया गया. निर्भया को सात साल की लंबी कानूनी जंग लड़ने के बाद न्याय मिल गया. जिसके बाद निर्भया की मां आशा देवी (Asha Devi) ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लंबी लड़ाई के बाद आज उन्हें इंसाफ मिला है. हमारा लंबा संघर्ष काम आया है. पहली बार देश में चार लोगों को एक साथ फांसी के फंदे पर लटकाया गया है, हमें देर से ही सही लेकिन इंसाफ जरूर मिला है. दोषियों को हुई फांसी के बाद बॉलीवुड सितारों ने भी अब सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की हैं. ऋषि कपूर, रितेश देशमुख, प्रीति जिंटा और तापसी पन्नू ने 7 साल बाद दोषियों को फांसी मिलने पर ख़ुशी जाहिर की है.

ऋषि कपूर ने दोषियों को हुई फांसी के बाद लिखा जहां लिखा कि जैसी करनी वैसी भरनी. तो वहीं प्रीति जिंटा ने लिखा कि आखिरकार निर्भया केस खत्म हुआ. ये बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था. तो वहीं तापसी पन्नू ने लिखा कि ये निर्भया के पैरेंट्स की लंबी लड़ाई खत्म हुई. आप भी देखिए किस सेलेब्स ने क्या कहा.

ऋषि कपूर 

तापसी पन्नू 

प्रीति जिंटा 

रितेश देशमुख 

कुणाल कोहली 

निर्भया मामला

आपको बता दे कि दिल्ली में 16 दिसंबर, 2012 की रात 23 साल की फिजियोथेरेपी छात्रा के साथ एक खाली चलती बस में कुल छह दरिंदों ने क्रूरतापूर्वक दुष्कर्म किया और लोहे की रॉड से वार किया था. जिसके बाद चलती बस से फेंक दिया था. जिसके बाद उसका इलाज पहले सफदरजंग अस्पताल और भी सिंगापुर में किया गया, लेकिन घटना के तेरहवें दिन निर्भया जिंदगी से जंग हार गई.