Christmas 2019: पति निक जोनस संग इस तरह क्रिसमस सेलिब्रेट करने जा रही हैं प्रियंका चोपड़ा, वीडियो आया सामने
निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा (Photo Credits: Instagram)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) की शादी को हाल ही में 1 साल पूरे हुए हैं. दोनों ने अपने शादी की पहली सालगिरह को बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. जिसके बाद अब प्रियंका और निक अपना दूसरा क्रिसमस (Christmas 2019) मनाने जा रहे हैं. जिसके लिए दोनों ने पूरी तैयारी भी कर ली है. प्रियंका और निक इस समय न्यूयॉर्क (New York) में है जहां वो पूरे परिवार के साथ क्रिसमस का त्योहार मना रही हैं. प्रियंका के पति निक जोनस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर जिसमें उन्होंने बताया कि वो सभी किस तरह से तैयारी कर रहे हैं. दरअसल ये वीडियो क्रिसमस से पहले की शाम का है. जहां निक और प्रियंका ने कई खास चीजें बना रखी है. जिसे बेहद ही अच्छे तरीके से सजाया भी हैं.

इस वीडियो में निक संग प्रियंका भी दिखाई दे रही हैं. जहां दोनों बता रहे है कि क्रिसमस के पहले की शाम की किस तरह से तैयारी की गई है. इस तैयारी को देख साफ पता चलता है कि प्रियंका के घर किस तरह से क्रिसमस की धूम होनेवाली है.

 

View this post on Instagram

 

Merry Christmas Eve y’all! 🎄

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas) on

वैस आपको बता दे कि हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में निक ने बताया था कि शादी में प्रियंका चोपड़ा को दी रिंग खो जाए तो उनके लिए बुरे सपने जैसा होगा. क्योंकि वो रिंग उनके लिए काफी मायने रखती है. दरअसल प्रियंका को पाना उनके लिए एक बहुत बड़ी बात है क्योंकि वो उनके साथ जीवन बिताना चाहते थे. ऐसे में प्रियंका चोपड़ा को दी रिंग उनके लिए काफी महत्त्वपूर्ण हैं.