मनीषा कोइराला ने नेपाल के विवादित नए नक्शे का किया समर्थन, एक्ट्रेस का रवैया देखकर भड़के लोगों ने कहा- गद्दार भारत छोड़ो
मनीषा कोइराला (Photo Credits: Instagram)

Nepal New Map Controversy: एक्ट्रेस मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) ने आज नेपाल (Nepal) के विवादित नए नक्शे का समर्थन किया जिसके चलते लोग उनपर भड़क उठे हैं. नेपाल द्वारा जारी किये गए उनके नए नक्शे में लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा क्षेत्र को उनका हिस्सा दर्शाया गया है. मनीषा ने नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली (Pradeep Gyawal) के ट्वीट को शेयर करते हुए उनका सपोर्ट किया था.

मनीषा ने अपने ट्वीट में लिखा, "हमारे छोटे से राष्ट्र का सम्मान बनाए रखते के लिए आपका धन्यवाद. अब हम इन तीनों महान देशों के बीच एक शांत और सम्मानपूर्वक बातचीत की राह देख रहे हैं." आपको बता दें कि नेपाल के विदेश मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा था, "7 प्रांतों, 77 जिलों और 753 स्थानीय स्तर के प्रशासनिक प्रभागों में नेपाल के मानचित्र को प्रकाशित करने का मंत्रिपरिषद का निर्णय जिसमें लिंपियाधुरा, लिपुलेक और कालापानी शामिल हैं. भूमि प्रबंधन मंत्रालय द्वारा जल्द ही आधिकारिक नक्शा सार्वजनिक किया जा रहा है."

ये भी पढ़ें: नेपाल के नया नक्शा जारी करने पर भारत की तीखी प्रतिक्रिया, कहा.. क्षेत्र के कृत्रिम विस्तार को स्वीकार नहीं किया जायेगा

मनीषा के इस ट्वीट को लेकर भारतीय काफी भड़क उठे हैं और कई सारे ट्वीट करके उन्हें ट्रोल (Troll) कर रहे हैं. इतना ही नहीं, लोगों ने उन्हें गद्दार तक करार दे दिया है. एक यूजर ने लिखा, "गद्दार! गलती काजोल की है. इसको 'गुप्त' में निपटा दिया होता तो आज हमें ये दिन नहीं देखना पड़ता. इतने सारे मौके मिले थे 3 घंटे में सब बर्बाद कर दिया."

एक यूजर ने लिखा, "मनीषा आपको शर्म नहीं आती. बेहतर है आप भारत छोड़ दो. अगर आपमें थोड़ी भी शर्म है तो भारत मत आना. पागल ये तीनों जगहें भारत की ही हैं. मैं भी नेपाली कुंवर छेत्री हूं. मैं हमेशा भारत का समर्थन करती हूं और मुझे इससे प्रेम है."

अन्य एक यूजर ने लिखा, "नेपाल हमेशा से भारत विरोधी रहा है उसकी नज़रें हमेशा भारत की भूमि पर रही है और लिपुलेख जैसे भारत के अभिन्न अंग पे जबरिया दावा नेपाल की तुक्ष मानसिकता को दर्शाता है"

एक यूजर ने उनके ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, "आप अपने जगह सही हो।हम ही उदार ,और महान बनने निकल जाते है?।हम भारतीय भी अब आपकी तरह सोचेंगे।"

आपको बता दें कि मनीषा कोइराला राष्ट्रीयता से नेपाली हैं जिन्हें मुख्य रूप से बॉलीवुड फिल्मों से बड़ी लोकप्रियता हासिल हुई. आखिरी बार वो नेटफ्लिक्स की फिल्म 'मस्का' में नजर आईं थी.