एक्ट्रेस नीलिमा अजीम (Neelima Azeem) ने पंकज कपूर (Pankaj Tripathi) के साथ अपने तलाक की खबर पर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि तलाक लेने का फैसला उनका नहीं था. लेकिन उन्होंने पंकज के फैसले का साथ दिया. उनके लिए ये बेहद तकलीफदेह भी था. नीलिमा ने बताया कि डाइवोर्स (Divorce) के पीछे पंकज के अपने कारण थे.
पिंकविला से हुई बातचीत में नीलिमा ने कहा, "मैं ये बताना चाहूंगी कि तलाक का फैसला मैंने नहीं लिया था. यही सच्चाई है. वो इस फैसले के साथ आगे बढ़ चुके थे. ये मेरे लिए काफी मुश्किल था और इसे स्वीकार कर पाना बेहद तकलीफों से भरा था. लेकिन पंकज के अपने कारण थे. हम दोनों लंबे समय से एक दूसरे के दोस्त रहे हैं. मुझे लगता है कि मैं 15 साल की थी तब हमारी दोस्ती हुई थी. उनके अपने कारण थे और मैं उसे समझ रही थी."
ये भी पढ़ें: तो इसलिए शाहिद-मीरा ने बेटे का नाम रखा ‘ज़ैन कपूर’, मॉम नीलिमा अजीम ने बताई ये खास वजह
नीलिमा ने कहा, "जब ब्रेकअप होता है तो उसे डाइवोर्स कहते हैं. ये दोनों के लिए ही दर्दनाक होता है. यहां एक दूसरे के साथ गहरी दोस्ती और लगाव था. पर ठीक है. वो अपने परिवार के साथ अच्छे से स्टेल हैं. मैं उनकी खुशहाली की कामना करती हूं."
आपको बता दें कि जब नीलिमा और पंकज का तलाक हुआ तब शाहिद कपूर साढ़े तीन के थे. इन्होंने साल 1975 में शादी की थी और 1984 में उनका तलाक हुआ. इसके बाद पंकज ने एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक से शादी कर ली और उन्हें सना और रूहान, दो बच्चे हुए. आपको बता दें कि पंकज और शाहिद जल्द ही स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'जर्सी' (Jersey) में एक साथ नजर आएंगे.