मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में दिन-प्रतिदिन नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार शुक्रवार यानि आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के भाई शौविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) और सुशांत सिंह राजपूत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा (Samual Miranda) को दो घंटे में गिरफ्तार करेंगी. इसके लिए औपचारिक प्रक्रियाएं चल रही हैं.
बता दें कि रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा को NDPS के सेक्शन 20(b), 28, 29, 27(A) के तहत गिरफ्तार किया जाएगा. एनसीबी की टीम पहले ही शौविक चक्रवर्ती के लैपटॉप समेत कई अन्य चीजों को सीज कर चुकी है. शौविक और सैमुअल को एनसीबी की टीम आज सुबह भी अपने साथ पुछ्ताक्ष के लिए ले गई थी.
इससे पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने अपना शिकंजा कसते हुए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में शुक्रवार को कई जगहों पर छापे मारे, जिनमें सुंशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और दिवंगत अभिनेता के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा के घर पर की गई छापेमारी भी शामिल है. एनसीबी दो घंटे तक तलाशी के बाद शोविक और मिरांडा को अपने कार्यालय में पूछताछ के लिए ले गई.
Showik Chakraborty and Samuel Miranda will be arrested in two hours, formal process underway: Narcotics Control Bureau#SushantSinghRajputDeathCase
— ANI (@ANI) September 4, 2020
सुशांत 14 जून को यहां अपने बांद्रा स्थित फ्लैट पर मृत पाए गए थे. प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और एनसीबी के शामिल होने के बाद से जांच का दायरा हर रोज बढ़ता जा रहा है. ड्रग एंगल ने मामले में नया मोड़ ला दिया. एनसीबी के उप निदेशक के.पी.एस. मल्होत्रा ने मीडिया को बताया कि शोविक के घर और मिरांडा के घर की तलाशी ली जा रही है लेकिन उन्होंने विस्तार से बताने से मना कर दिया.
सुबह 6.30 बजे के आसपास छापा मारा गया. ये छापा एक कथित ड्रग कारोबारी जैद विलात्रा के मुंबई की अदालत द्वारा सात दिन के लिए एनसीबी कस्टडी में भेजने के एक दिन बाद मारा गया है. 'नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटैंस एक्ट' 1985 के प्रावधानों के तहत छापा मारा गया.