बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) (एनसीबी) ने उनके ऑस्ट्रेलियाई दोस्त पॉल बार्टेल (Paul Bartel) को गिरफ्तार कर लिया है. यहां आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार इसकी जानकारी दी है.
बार्टेल के तथाकथित ड्रग पेडलर अगिसियालोस डेमेट्रिएडिस संग नियमित रूप से संपर्क में रहने की बात कही जा रही है, जिन्हें एनसीबी द्वारा 19 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया है. अगिसियालोस (Agisilaos Demetriades) अभिनेता अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गेब्रिएला डेमेट्रिएडिस (Gabriella Demetriades) के भाई हैं. यह भी पढ़े: Arjun Rampal Interrogated by NCB: अर्जुन रामपाल से ड्रग संबंधित मामले में NCB की पूछताछ जारी
Mumbai: Narcotics Control Bureau arrests Paul Bartel, a friend of actor Arjun Rampal, in a drug-related case
— ANI (@ANI) November 13, 2020
बार्टेल बांद्रा में रहते हैं और पेशे से एक आर्किटेक्ट हैं. गुरुवार को एनसीबी द्वारा बार्टेल से पूछताछ की गई थी और शुक्रवार को उसी मामले के संदर्भ में उन्हें अरेस्ट किया गया, जिसमें पिछले तीन महीने से हो रही एनसीबी की जांच में बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सहित कम से कम 20 अन्यों की गिरफ्तारी हो चुकी है.