अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई अगिसिलाओस को एनसीबी ने किया गिरफ्तार
अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) 14 जून 2020 को बांद्रा स्थित अपने घर मृत पाए गए थे. सुशांत मामले में तीन केंद्रों की पुलिस जांच कर रही हैं. सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद से बॉलीवुड की नामी हस्तियां नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) के निशाने पर हैं. ऐसे में हाल ही में खबर आ रहीं हैं कि अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स (Agisilaos Demetriades) को एनसीबी ने ड्रग्स मामले में लोनावला से गिफ्तार किया हैं. ऐसे में अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स (Gabriella Demetriades) भी एनसीबी की रडार पर हैं.

द क्विंट के रिपोर्ट के अनुसार, गैब्रिएला के भाई अगिसिलाओस को ड्रग्स के मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया हैं. जिसके तहत एनसीबी अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला से भी पूछताछ कर रही हैं. रिपोर्ट के अनुसार अगिसिलाओस के पास भारी मात्रा में चरस, हशीष और एल्प्राजोलम की टेबलेट्स बरामत हुई है. एनसीबी के अनुसार अगिसिलाओस ड्रग्स का सप्लाय करता था वहीं उसके ड्रग्स पैडलर्स के साथ भी कनेक्शन है. यह भी पढ़े: Bollywood Drugs Case: दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान समेत इन लोगों के मोबाइल फोन्स को NCB ने किया जब्त!

द क्विंट के रिपोर्ट के अनुसार, अगिसिलाओस को एनसीबी ने एनडीपीएस अधिनियम की धारा 27 ए लगाई हैं. अगिसिलाओस को एनसीबी के विशेष कोर्ट में 18 अक्टूबर को पेश किया गया था. जहां एनसीबी को अगिसिलाओस की दो दिनों की न्यायिक हिरासत मिल गई हैं. ऐसे में अब अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रहीं हैं. पूछताछ के दौरान एनसीबी अर्जुन और गैब्रिएला को भी समन भेज सकती हैं.